विज्ञापन
Story ProgressBack

राजस्थान में मानसून पर टिकी हैं उम्मीदें, बीसलपुर बांध में बचा है 30 प्रतिशत पानी

मानसून से पहले मई महीने में बांध में मौजूद बांध की भराव क्षमता के मुकाबले 30 प्रतिशत पानी की मौजूदगी और महज 11.789 टीएमसी पानी क्या चिंता की बात है.

Read Time: 3 mins
राजस्थान में मानसून पर टिकी हैं उम्मीदें, बीसलपुर बांध में बचा है 30 प्रतिशत पानी

Rajasthan News: राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच गहराते जल संकट और बीसलपुर बांध के घटते जलस्तर के बीच एडिशनल चीफ इंजीनियर अजय त्यागी सोमवार की दोपहर बीसलपुर बांध का निरीक्षण करने बीसलपुर बांध पंहुचे. वहीं मानसून पूर्व की बांध के गेटों के रख रखाव सहित बीसलपुर बांध पर मानसून पूर्व की तैयारियों ओर पेयजल के लिए उपलब्ध पानी सहित कई मुद्दों पर परियोजना से अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान NDTV से EXCLUSIVE बात करते हुए अजय त्यागी ने कहा कि बांध में मौजूद पानी मानसून तक के लिए पर्याप्त है. वह इस बार के अनुमानों के मुताबिक मानसून अच्छा रहने और समय से पूर्व राजस्थान तक पंहुचने की पूरी उम्मीद है. 

बीसलपुर बांध पर मानसून पूर्व की तैयारियों का जायजा लेने आये एडिशनल चीफ इंजीनियर अजय त्यागी ने मानूसन पूर्व की तैयारियों पर कहा कि मानसून से पहले तो प्रमुख तैयारियां गेटों के रख रखाव की होती है. जिसमें गेट प्रमुख तैयारियां गेट के ऑयल ग्रीस के साथ इनके इलेक्ट्रिक चेकिंग की होती है. ताकि मानसून के दौरान बांध से पानी को डिस्चार्ज करते समय कोई दिक्कत नहीं आये और आसानी से पानी की निकासी को जा सके.

11.789 टीएमसी पानी क्या चिंता की बात 

मानसून से पहले मई महीने में बांध में मौजूद बांध की भराव क्षमता के मुकाबले 30 प्रतिशत पानी की मौजूदगी और महज 11.789 टीएमसी पानी क्या चिंता की बात है. पेयजल को लेकर जयपुर,अजमेर ओर टोंक के लिए के सवाल पर एडिशनल चीफ इंजीनियर ने कहा कि पेयजल के लिए अभी बिल्कुल भी चिंता की बात नहीं है. लेकिन मानसून समय पर आए यह उम्मीद करते हैं जिससे भविष्य में भी नियमित पेयजल सप्लाई जारी रह सके.

Latest and Breaking News on NDTV

मानसून पहले आने की संभावना

मानसून पूर्व की तैयारियों के निरीक्षण ओर भविष्य की उम्मीदों के सवाल पर अजय त्यागी ने कहा कि हमने बांध के गेटों के रख रखाव की तैयारियो को देखा है और हम आगे भी मानसून पूर्व की जो भी तैयारियां होती है. उसे मानसून से पहले पूरा कर लेंगे. वहीं त्यागी ने कहा कि मौसम विभाग की इस बार अच्छे मानसून कि भविष्यवाणी की है और समय से पहले मानसून आने की संभावना इस बार है.

ईसरदा बांध में क्या इस बार मानसून के दौरान पानी का ठहराव होगा के सवाल पर अजय त्यागी ने कहा कि हम पूरी तरह से प्रयासरत है कि मानसून के दौरान इस बार कुछ पानी हम ईसरदा बांध में रोक लेंगे. वह अगली बार 2025 तक ईसरदा बांध में क्षमता अनुसार पानी का ठहराव होने लगेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

बांध में मौजूद है इस समय 30.46 प्रतिशत पानी

राजस्थान की राजधानी जयपुर, अजमेर ओर टोंक की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में 38.5 टीएमसी के मुकाबले अभी 11.789 टीएमसी पानी मौजूद है. ऐसे में बांध में कुल क्षमता का 30.46 पानी अभी भी मौजूद है और मानसून पूर्व तक कि पेयजल सप्लाई के लिए बीसलपुर बांध पूरी तरह से तैयार है. बांध के उच्चतम जलस्तर गेज 315.5 5 के मुकाबले बांध का जलस्तर वर्तमान में 310.36 आरएल मीटर सोमवार की शाम तक था.

य़ह भी पढ़ेंः जयपुर में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
राजस्थान में 4 साल तक हर महीने छात्रों को मिलेंगे 1000 रुपये, 5000 से अधिक छात्रों को मिला स्कॉलरशिप
राजस्थान में मानसून पर टिकी हैं उम्मीदें, बीसलपुर बांध में बचा है 30 प्रतिशत पानी
JDA Bulldozer Action in Jaipur: 700 shops will be demolished from Mansarovar Metro Station to Rajat Path
Next Article
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर में आज फिर बुलडोजर कार्रवाई, मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से रजत पथ तक 700 दुकानें होंगी ध्वस्त
Close
;