
Rajasthan News: गुजरात से राजस्थान भृमण के लिए जा रही स्कूल बस अलसुबह हादसे का शिकार हो गई. बस अचाकर सड़क पर खड़े डामर से भरे ट्रक में पीछे से टकरा गई. इस हादसे में दो स्कूल स्टॉफ की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 12 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को तुरंत बस से बाहर निकालकर सुमेरपुर, शिवगंज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं गम्भीर घायलों को सिरोही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बस में सवार थे 52 लोग
सूचना के अनुसार, गुजरात के मेहसाणा से स्कूल बस में सवार होकर विद्यार्थियों का दल राजस्थान घूमने के लिए निकला था. बस में विधार्थी, शिक्षक और स्कूल के कुछ स्टॉफ मिलाकर करीब 52 जने थे. सुमेरपुर थाना अंतर्गत पालड़ी जोड़ के निकट ये हादसा हुआ. हादसा इतना दर्दनाक था कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से सृतिग्रस्त हो गया. वहीं, 12 से 15 बच्चे व स्टॉफ मेंबर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सुमेरपुर व शिवगंज भर्ती करवाया गया. गम्भीर घायलों को सिरोही रेफर किया गया.
हादसे के बाद लगा लंबा जाम
हादसे के दौरान हर तरफ चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही सुमेरपुर व शिवगंज से पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर मौजूद कुछ वाहन चालकों ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर बस में से बच्चों, शिक्षकों व स्टाफ को बाहर निकाला. डरे सहमें बच्चों व स्कूल के स्टाफ को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इधर घटना के दौरान हाइवे पर लंबा जाम लग गया. क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से सड़क किनारे करवाकर यातायात सुचारू किया गया है.
ये भी पढ़ें:- 13 साल की बच्ची को दो बार घर से उठा ले गए बदमाश, गैंगरेप के बाद वापस छोड़ा, पीड़िता ने जहर खाकर दी जान