
Harpaleshwar Mahadev Mandir Trust Gurukul: बाड़मेर के गुरुकुल में 11 साल के बच्चे को गर्म रॉड से दागने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से जवाब तलब किया है. बाड़मेर के सेड़वा इलाके में गुरुकुल में हैवानियत का वीडियो वायरल हुआ था. हरपालिया गांव में स्थित हरपालेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर से साल 2022 से घुमंतू, गरीब और अनाथ बच्चों के लिए गुरुकुल चलाया जा रहा है. घटना 17 अगस्त की बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. अब इसी मामले में आयोग ने नोटिस जारी कर 2 हफ्ते में रिपोर्ट मांगी गई है.
गुरुकुल से भाग गया था बच्चा
बच्चे के पिता ने बताया था कि उनके 11 साल के बेटे को नींद में पेशाब करने की आदत की वजह से बाबा नारायण गिरि ने लोहे के सरिए से बेटे के जांघ को दाग दिया. मासूम वहां से भागकर बाहर निकला और रेहड़ी चलाने वाले के पास पहुंचकर घटना के बारे में बताया.
बच्चों को देता है यातनाएं
जानकारी के मुताबिक, यहां पर बच्चे रहकर पढ़ाई करते हैं. इन्हें भरतपुर का रहने वाला नारायण गिरि पढ़ाता है. आरोप है कि बाबा कई बार बच्चों को अमानवीय यातनाएं भी देता है. इसकी कई बार शिकायत सामने आई. लेकिन किसी ने इसको लेकर ध्यान नहीं दिया. 17 अगस्त को जब एक बच्चा भागकर बाहर निकला तो परिजनों ने हंगामा किया.
यह भी पढ़ेंः क्या यही है वो बाबा जिसने युवकों के साथ की अश्लील हरकतें? वायरल वीडियो में देखिए कैसे हो रही है पिटाई