
Banasthali Vidyapith: वनस्थली विद्यापीठ एक बार फिर विवादों में आ गया है. हाल ही में विद्यापीठ के हॉस्टल की एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें हॉस्टल की बिल्डिंग से एक छात्रा के कूदने का मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि घटना 23 जुलाई की रात की है. वहीं इसकी वीडियो वायरल होने के बाद वनस्थली विद्यापीठ फिर सवालों के घेरे में आ गया है. इस घटना पर मानवाधिकार आयोग ने भी संज्ञान लिया है. वनस्थली विद्यापीठ में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सामने आई चिंताजनक खबरों पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने गंभीर रुख अपनाया है.
अधिकारियों और विभागों को नोटिस
आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीआर मूलचंदानी ने स्वतः संज्ञान लेते हुए टोंक कलेक्टर, एसपी, विद्यापीठ प्राचार्य और प्रदेश के उच्च जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किया है. आयोग ने सभी अधिकारियों से तथ्यात्मक रिपोर्, अब तक की कार्रवाई और पूरे घटनाक्रम का विवरण शीघ्र मांगा है.
राज्य मानवाधिकार आयोग ने स्पष्ट किया कि छात्राओं की सुरक्षा और गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी घटनाओं में सही तथ्यों का सामने आना मुश्किल होता है. आयोग ने टोंक कलेक्टर से कहा कि महिला अधिकारी होने के नाते उन्हें स्वयं सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः शेखावाटी विश्वविद्यालय का गेट तोड़ घुसे प्रदर्शनकारी छात्र, 16 सूत्री मांगों पर दी आंदोलन की चेतावनी