
राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव (Rajasthan Student Union) कराने की मांग जोर पकड़ती जा रही है. सोमवार को शेखावाटी विश्वविद्यालय में छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ चुनाव करवाने सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में रैली निकालकर मुख्य विश्वविद्यालय के कुलगुरु भवन कार्यालय पहुंचे. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं ने जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा चैनल गेट
एसएफआई के प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय के मेन गेट के चैनल गेट को बंद कर दिया गया. इसके बाद जब प्रदर्शनकारी छात्र वहां पहुंचे तो चैनल गेट बंद होने से विद्यार्थियों का आक्रोश और बढ़ गया. प्रदर्शनकारी छात्राओं ने मुख्य भवन के चैनल गेट को तोड़ दिया और अंदर घुस गए.

मूकदर्शक बनी रही पुलिस
इस दौरान पुलिस भी मूकदर्शक होकर खड़ी रही. हालांकि विश्वविद्यालय परिसर में सुबह से ही छात्र-छात्राओं के इकट्ठा होने और प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया था. पुलिसकर्मियों ने पूरे परिसर में सुरक्षा घेरा बना लिया ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे.
छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की मांगों और समस्याओं की अनदेखी कर रहा है. उनकी 16 सूत्री मांगों में छात्रसंघ चुनाव की तारीख जल्द घोषित करने, परिसर में बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं.
छात्र नेताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी
इसके बारे में पहले भी विश्वविद्यालय प्रशासन व राज्य सरकार को अवगत करवाया गया था, लेकिन अभी तक मांगों और समस्याओं का निदान नहीं हो पाया. ऐसे में विद्यार्थियों को आखिरकार प्रदर्शन करना पड़ा. छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
यह भी पढे़ं-
जैसलमेर स्कूल हादसे पर बड़ी कार्रवाई, छात्र की मौत के बाद ग्राम विकास अधिकारी पर गिरी गाज