
Jaisalmer School Accident: जैसलमेर के पूनम नगर में हुए स्कूल हादसे में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया गया है. स्कूल के गेट का पिलर गिरने से छात्र की मौत पर ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र मेघवाल को सस्पेंड कर दिया गया है. सम पंचायत समिति के बीडीयो किशन सिंह ने ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड करने की जानकारी दी है. रामगढ़ के पूनमनगर इलाके में यह हादसा स्कूल के छुट्टी के समय हुआ. अपनी बहन को लेने आया बच्चा पिलर की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई.
पिलर के नीचे दबने से छात्र की मौत
इस हादसे पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि बच्चा दूसरे स्कूल का था. वह पूनमनगर के गर्ल सीनियर सेकंडरी स्कूल में अपनी बहन को लेने आया था. स्कूल के छुट्टी के समय गेट का पिलर गिरने से वह चपेट में आ गया और नीचे दबने से उसकी मौके पर मौत हो गई. यह एक बेहद दुखद घटना है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत छात्र को अपने चरणों में स्थान दे.
मदन दिलावर बोले- अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं. इस समय बारिश का समय चल रहा है और कई स्थानों पर भारी वर्षा हो रही है. इसे ध्यान में रखते हुए सभी को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
जैसलमेर के कलेक्टर प्रताप सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. घटना को लेकर कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए, जिसके बाद ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र मेघवाल को सस्पेंड कर दिया गया. कलेक्टर प्रताप सिंह ने कहा कि इस जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
धरने पर बैठे परिजन-ग्रामीण
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के सभी सरकारी स्कूल में बिल्डिंग की संरचनात्मक सुरक्षा की तत्काल समीक्षा की जाए औक जहां भी मरम्मत या पुनर्निर्माण की आवश्यकता हो, वहां प्राथमिकता से काम करवाया जाए. उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया है. घटना से गुस्साए परिजन बच्चे के शव के साथ स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. परिजनों से बातचीत जारी है.
यह भी पढ़ें-
झालावाड़ के बाद राजस्थान में एक और स्कूल हादसा, छात्र की मौत पर क्या बोले अशोक गहलोत?