
Dholpur News: धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र के एक गांव के सरकारी स्कूल में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. स्कूल की छुट्टी होने पर विद्यालय सहायक संविदा कर्मी ने 10 साल की कक्षा पांचवी की छात्रा से छेड़छाड़ कर अश्लील वीडियो और फोटो दिखाए हैं. घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो आक्रोश फूट गया. विद्यालय सहायक को स्कूल में बंधक बनाकर सर का मुंडन कर जूतों की माला पहनाई है.
जानकारी के मुताबिक कक्षा पांचवी की छात्रा अपनी सहेली के साथ स्कूल की छुट्टी होने पर शुक्रवार दोपहर को घर वापस जा रही थी. इसी दौरान विद्यालय सहायक संविदा कर्मी रामदास भी छुट्टी होने पर घर जाने की तैयारी कर रहा था. विद्यालय सहायक ने दोनों बच्चियों को कार में बिठाकर घर छोड़ने की कहकर रोक लिया.
छात्रा ने बताया कार में बिठाकर विद्यालय सहायक ने उनके साथ छेड़छाड़ कर मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाए. जब दोनों बच्चियों ने विरोध किया तो विद्यालय सहायक ने डरा धमका दिया. इस घटना से दोनों छात्राएं परेशान थी.
सर के बाल काट कर जूतों की माला पहनाई
दोनों छात्राएं शुक्रवार को हुई घटना के बाद स्कूल जाने से डर रही थी. जब परिजनों ने एक छात्रा से जानकारी ली तो मामला उजागर हो गया. छात्रा की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. सोमवार को परिजन और ग्रामीण लामबंद होकर विद्यालय पहुंच गए. विद्यालय सहायक को पड़कर स्कूल में ही जमकर हजामत कर डाली. सर के बाल काट कर जूतों की माला भी पहनाई है.
पुलिस मौके पर पहुंची
थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मीणा ने बताया घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत विद्यालय पहुंच गई. विद्यालय सहायक रामदास को डिटेन कर लिया है. बच्ची के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है. पुलिस ने पोक्सो एक्ट की धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना के संदर्भ में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें - बीकानेर के नोखा में बदमाशों ने सुनार की घर में घुसकर पत्नी की कनपटी पर तानी पिस्तौल, 50 लाख की फिरौती मांगी