विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2023

'मुझे उस दिन अजीब लग रहा था, मैं उन्हें रोक रही थी, लेकिन...'गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी ने NDTV पर किया एक्सक्लूसिव खुलासा

एनडीटीवी से एक्सक्लूविज बातचीत में गोगामेड़ी की कथित तीसरी सपना ने खुलासा करते हुए बताया कि हमेशा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलने आने वाले लोगों का बाकायदा चेकिंग होती है, उनके नम्बर, समय, पता नोट किए जाते हैं, लेकिन घटना के दिन जल्दबाजी में ऐसा कुछ नहीं हुआ.

'मुझे उस दिन अजीब लग रहा था, मैं उन्हें रोक रही थी, लेकिन...'गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी ने NDTV पर किया एक्सक्लूसिव खुलासा
एनडीटीवी बात करती हुईं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की कथित तीसरी पत्नी सपना

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: बीते पांच दिसंबर को करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में हत्या करने वाले दोनों शूटर्स को दिल्ली क्राइम ब्रांच और राजस्थान पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. गोगामेड़ी को न्याय दिलाने के लिए राजपूत समाज के लोगों ने सड़कों पर संघर्ष किया. इसी बीच एनडीटीवी राजस्थान के संवाददाता ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की कथित तीसरी पत्नी सपना से बातचीत की.

'वेटिंग रुम में नहीं मिलते थे सुखदेव'

गोगामेड़ी की कथित तीसरी पत्नी सपना ने बताया कि हत्या से 10 मिनट पहले उन्होंने उसके साथ बैठकर खाना खाया था. उसके बाद छत से नीचे उतरने के दौरान पर्सनल बॉडीगार्ड ने बताया कि तीन लोग सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलने आए हैं. उन्होंने वेटिंग रुम में उन्हें इंतजार कराने को कहा और मुझसे बोले,, मैं अभी आता हूं तो चाय पीयेंगे. इस पर मैंने कहा, आप मिलने मत जाओ, मुझे कुछ अच्छा नहीं लग रहा है.'

गोगामेड़ी की कथित तीसरी पत्नी सपना ने बताया कि सुखदेव आमतौर पर अपने पर्सनल रूम में लोगों से मिलते थे, लेकिन उस दिन उन्हें कहीं बाहर जाना था, इसलिए वे तीनों हत्यारोपियों से वेटिंग रुम में मिलने चले गए. 

एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में गोगामेड़ी की कथित तीसरी पत्नी सपना ने खुलासा करते हुए बताया कि हमेशा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलने आने वाले लोगों का बाकायदा चेकिंग होती है, उनके नम्बर, समय, पता नोट किए जाते हैं, लेकिन घटना के दिन जल्दबाजी में ऐसा कुछ नहीं हुआ.

10 दिन पहले भी घर आया था आरोपी नवीन शेखावत

उन्होंने कहा, तीनों आरोपियों में से एक नवीन शेखावत की मौत हो चुकी है, वह 10 दिन पहले भी घर आया था, लेकिन पता नहीं कि उन लोगों में क्या बातचीत होती थी. उन्होंने बताया कि वह सबके सामने नहीं आती हैं, करणी सेना से जुड़े लोगों के सामने ही बाहर निकलती हैं, उन्होंने बताया कि आरोपियों को पता था कि भाभी सा ऊपर रहती हैं. 

गोगोमेड़ी की जान पर खतरे की आशंका पर जवाब देते हुए भावुक हो गईं कथित तीसरी पत्नी सपना ने बताया कि वो हमेशा कहते थे, मुझे कुछ भी हो सकता है.' सपना ने कहा, 'हम 11 साल से एक साथ रह रहे हैं एक-दूसरे के सुख-दुख को समझते थे.' 

हम कमजोर नहीं हैं, हम कमाकर खा सकते हैं

सरकार से अपनी मांगों को लेकर सपना ने कहा, 'मेरी कुछ भी मांगें नहीं हैं. सुखदेव इतना कुछ हमारे लिए छोड़कर गए हैं, वो कमजोर नहीं थे, न ही हम कमजोर हैं, हम कमाकर खा सकते हैं, हमें कुछ नहीं चाहिए, बस न्याय चाहिए, हमारा रिश्ता उन्हें पता था कि मैं क्या हूं कोई कुछ भी कहे.' 

'पहली पत्नी शकुंतला की हालात ठीक नहीं'

गोगामेड़ी की तीन पत्नियों पर चर्चा करते हुए सपना ने कहा, 'गोगामेड़ी की तीन पत्नियां हैं. पहली पत्नी का शकुंतला हैं, दूसरी पत्नी का नाम शीला और तीसरी मैं हूं.उन्होंने आगे कहा, मुझे गोगामेड़ी जी की मौत पर न ही राजनीति चाहिए न हीं पैसा, जिसको पैसा, राजनीति चाहिए वह झूठ बोले, मैं झूठ नहीं बोलूंगी.

तीसरी पत्नी सपना ने गोगामेड़ी की पहली पत्नी शकुंतला की सेहत पर चर्चा करते हुए बताया कि उनकी दिमागी हालात ठीक नहीं हैं. उन्होंने बताया कि शकुंतला से कोई संतान नहीं है, जबकि उनकी दूसरी पत्नी शीला से दो बेटी और एक बेटा है.

'हत्या के पीछे कौन यह पता लगाया जाए'

गोगामेड़ी की कथित तीसरी पत्नी ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए कहा कि हत्या के पीछे कौन है प्रशासन  उसका पता लगाए. साथ ही, उन्होंने टारगेट किलिंग पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए कहा कि ऐसे कैसे कोई अपराधी खुलेआम घूम सकता है.'

वीडियो देखें -  सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी सपना सोनी से EXCLUSIVE बातचीत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close