Rajasthan Chief Secretary: राजस्थान में सरकार बदलने के बाद से न जहां सचिवालय में तबादले किये जा रहे हैं. वहीं राज्य के मुख्य सचिव का भी बदलाव किया गया है. राजस्थान सरकार के सुधांश पंत को मुख्य सचिव नियुक्त किया है. इसके लिए सरकार की ओर से आदेश भी जारी किया गया है. हालांकि, आदेश आने से पहले ही प्रदेश में चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका था कि आईएएस सुधांश पंत (IAS Sudhansh Pant) ही मुख्य सचिव का पद संभालेंगे. अब इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो चुकी है. पूर्व सीएस उषा शर्मा का 31 दिसंबर को कार्यकाल पूरा हो चुका है.
सरकार के आदेश में कहा गया है कि, आईएएस सुधांश पंत को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर मुख्य सचिव, राजस्थान, जयपुर नियुक्त किया जाता है. इसके साथ उन्हें अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है. आदेश में कहा गया है कि, सुधांश अपने पद के कार्य के साथ-साथ अध्यक्ष, राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड, राजस्थान उदयपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेशों तक संपादित करेंगे.
कौन हैं सुधांश पंत
सुधांश पंत राजस्थान कैडर के 1991 बैच के IAS अधिकारी है. जो अब राजस्थान के नए मुख्य सचिव (Rajasthan Chief Secretary) का पद संभालेंगे. बता दें, सुधांश पंत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं. उनका जन्म 1967 में हुआ था. साल 1981 में नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज से अपनी स्कूल एजुकेशन पूरी करने के बाद IIT खड़गपुर से बीटेक (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की. उसके बाद उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करने के लिए IIT मुंबई में कॉर्पोरेट ट्रेनी की जॉब छोड़ दी. इस बीच उन्होंने यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन यानी UPSC की तैयारी के दौरान नैनीताल के एक स्कूल में शिक्षक के तौर पर काम किया.
वर्तमान में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव के पद पर काम कर रहे सुधांश पंत को वित्त के क्षेत्र में राजस्थान सरकार के द्वारा कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. पंत को राजस्थान सरकार से साल 2000, 2001, 2002, 2003, 2004 में अवार्ड मिल चुका है.
1993 में जयपुर में एसडीएम रहे हैं. उसके बाद जैसलमेर कलेक्टर रहे. वो झुंझुनूं, भीलवाड़ा, जयपुर में कलेक्टर रह चुके हैं. जेडीए के कमिश्नर भी रहे और राजस्थान के कॄषि विभाग के कमिश्नर रहे सुधांश स्वास्थ्य विभाग दिल्ली में संयुक्त सचिव रहे चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan DOPT Transfer: भजन लाल सरकार ने 42 DOPT कर्मचारियों का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट