
ICAI Result November 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, आज चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है, नवंबर 2023 के रिजल्ट जारी कर दिया गया है. फाइनल में जयपुर के मधुर जैन ने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है. उन्होंने 800 में से 619 अंक हासिल किए हैं. वहीं, टिकेंद्र कुमार सिंघल और ऋषि मल्होत्रा ने 590 अंक हासिल कर थर्ड रैंक हासिल की.
जयपुर के मधुर जैन ने फाइनल में किया टॉप
ICAI ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाइनल और इंटरमीडिएट नवंबर 2023 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में जयपुर के मधुर जैन ने फाइनल में टॉप किया और मुंबई के जय देवांग ने इंटर में AIR 1 हासिल किया.
विनय मंगतानी ने 24वीं, मानसी गुप्ता ने 32वीं और तुषार जैन ने 45वीं रैंक हासिल की है. इसी तरह सीए इंटरमीडिएट में जयपुर के ऋषभ बंसल ने ऑल ओवर इंडिया सातवीं, जयंत भाटिया ने 34वीं, तनीषा काबरा ने 35वीं, केशव शर्मा ने 38वीं, अरनव अग्रवाल ने 45वीं और ईशा अग्रवाल ने 48वीं रैंक हासिल की है.
फाइनल परीक्षा में इतने हुए सफल
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल परीक्षा के लिए कुल 1,60,880 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 6,176 ग्रुप 1 में उत्तीर्ण हुए, 13,540 ग्रुप 2 परीक्षा के लिए योग्य हुए और 3,099 उम्मीदवारों ने दोनों परीक्षाएं उत्तीर्ण कीं। दोनों समूहों के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 9.42 दर्ज किया गया है, और 8,650 उम्मीदवारों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में अर्हता प्राप्त की है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट-
-आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर लॉगिन करें
-होमपेज खुलने पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
-रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और कैपचा कोड डालकर लॉगिन करें
-लॉगिन होने के बाद अपनी डिटेल्स डालकर सबमिट करें. स्क्रीन पर रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा. भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें.
यह भी पढ़ें- RPSC Exam 2024: अभ्यर्थियों के साथ-साथ कल BJP सरकार की भी परीक्षा, नकल रोकने की खास तैयारी, गाइडलाइन जारी