
Malviya Attacked On Rahul Gandhi: कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व कांग्रेस नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय बुधवार को दिए एक बयान पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये न्याय यात्रा भगवान श्रीराम मंदिर अयोध्या से निकाली जाती तो कांग्रेस मजबूत होती, लेकिन कांग्रेस ने भगवान श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव में जाने से इंकार कर अच्छा नहीं किया.
मालवीय ने दावा करते हुए कहा, लोकसभा चुनाव में भाजपा 370 के पार पहुंचेगी और फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा, कांग्रेस आज नेतृत्वविहीन है,लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे है, जबकि मोदी -शाह की योजनाओं ने से दुनियाभर में देश के साख बढ़ी है.
मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से दिशा हीन हो गई है, जिससे कार्यकर्ताओ का मोहभंग हो गया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस में कोई नेतृत्व करने वाला नहीं है. इस वजह से सभी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ रहे है. प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व मेंपूरी दुनिया में देश की धाक जमीं है.
ये भी पढ़ें-Rajasthan Politics: कांग्रेस से 40 साल का नाता तोड़ भाजपा में शामिल हुए महेंद्रजीत सिंह मालवीय