विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2023

Rajasthan Politics: 'कन्हैया लाल हत्याकांड असम में होता तो 5 मिनट में...' राजस्थान में जाकर गरजे हिमंत विश्व शर्मा

हिमंत बिस्वा शर्मा ने आगामी राजस्थान चुनावों में भाजपा की जीत की आशा जताई. शर्मा ने कहा, 'हिंदू सिर को शरीर से अलग करना नहीं जानते, लेकिन वे राजस्थान चुनाव में भाजपा को लाने के लिए ईवीएम के जरिए कांग्रेस के साथ ऐसा जरूर करेंगे.'

Rajasthan Politics: 'कन्हैया लाल हत्याकांड असम में होता तो 5 मिनट में...' राजस्थान में जाकर गरजे हिमंत विश्व शर्मा
हिमंत बिस्वा शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य.
कोटा (राजस्थान):

Rajasthan News: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) इन दिनों राजस्थान के दौरे पर हैं. गुरुवार रात वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तीसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा (Parivartan Sankalp Yatra) के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जोधपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गांधी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कन्हैलाल हत्याकांड का जिक्र कर दिया. सीएम ने कहा, 'अगर उनके गृह राज्य में ऐसा कुछ हुआ होता तो 5 मिनट में जवाबी कार्रवाई हो गई होती.'

'5 मिनट में टीवी पर आती ऐसी दूसरी खबर'

बताते चलें कि पिछले साल जून में उदयपुर के धान मंडी इलाके में चाकू से वार करके दो लोगों ने दर्जी कन्हैया लाल की हत्या कर दी और ऑनलाइन वीडियो पोस्ट कर कहा था कि वे इस्लाम के 'अपमान' का बदला ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सिर तन से जुदा का नारा भी दिया था. इसके बाद इलाके में काफी तनाव बढ़ गया था, और प्रदेश सरकार को सुरक्षा के मद्देनजर शहर में कर्फ्य लगाते हुए इंटरनेट सेवाओं को भी बंद करना पड़ा था. असम के मुख्यमंत्री ने इस क्रूर हत्या के लिए कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा, 'अगर यह असम में हुआ होता, तो पांच मिनट के भीतर टेलीविजन पर इसी तरह की एक और खबर होती. तुरंत सबक सिखाने की जरूरत है.'

'हिंदू सिर को शरीर से अलग करना नहीं जानते'

इसके बाद हिमंत बिस्वा शर्मा ने आगामी राजस्थान चुनावों में भाजपा की जीत की आशा जताई. शर्मा ने कहा, 'हिंदू सिर को शरीर से अलग करना नहीं जानते, लेकिन वे राजस्थान चुनाव में भाजपा को लाने के लिए ईवीएम के जरिए कांग्रेस के साथ ऐसा जरूर करेंगे.' बाद में, असम के मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में उदयपुर हत्याकांड को लेकर राजस्थान सरकार पर हमला करने की बात स्वीकार की और सवाल किया कि क्या हिंदू का सिर धड़ से अलग होने के लिए होता है? उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'हां, मैं अपने शब्दों पर कायम हूं. यह (उदयपुर हत्याकांड) एक ब्रेकिंग न्यूज थी. पांच मिनट के भीतर एक और ब्रेकिंग न्यूज आनी चाहिए थी.'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close