Khairthal-Tijara: खैरथल -तिजारा जिला रसद विभाग और कोटकासिम पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के गुजरिवास गांव में छापेमारी कर मिलावटी पेट्रोल बनाने के अवैध धंधे का पर्दाफाश किया है. आरोपियों द्वारा इथेनॉल नामक ज्वलनशील केमिकल मिलाकर नकली पेट्रोल तैयार किया जा रहा था, जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता था. पुलिस ने कुल साढ़े 18,000 लीटर केमिकल बरामद किया, तीन पिकअप गाड़ियां ज़ब्त कीं और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
रसद विभाग के जिला अधिकारी राकेश सोनी और कोटकासिम थाना अधिकारी नंदलाल जांगिड़ के नेतृत्व में टीम ने सबसे पहले आलमपुर गांव के पास रेवाड़ी रोड पर स्थित एक गोदाम पर छापा मारा. यहां से 200 लीटर क्षमता वाले 11 भरे हुए ड्रम बरामद किए गए. जांच में पता चला कि मुख्य कारोबार गुजरिवास गांव में चल रहा है. तत्काल गांव में दूसरी छापेमारी की गई, जहां बड़ी मात्रा में इथेनॉल केमिकल से भरे ड्रम और तैयार नकली पेट्रोल मिला.
गुजरिवास में 55 ड्रम मिले
थाना अधिकारी नंदलाल जांगिड़ ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गुजरिवास में नकली पेट्रोल का कारोबार हो रहा है. रसद विभाग के साथ टीम बनाकर छापा मारा गया. रेवाड़ी रोड के गोदाम से 11 ड्रम और तीन पिकअप गाड़ियां जप्त कीं, जिनमें 15 ड्रम भरे हुए थे. गुजरिवास में 55 ड्रम मिले. कुल मिलाकर साढ़े 18,000 लीटर केमिकल बरामद हुआ.
थानाधिकारी ने क्या बताया ?
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरसिंह गुर्जर पुत्र रामकरण गुर्जर (निवासी गुजरिवास), कृष्ण गुर्जर पुत्र रामस्वरूप (निवासी नरसिंहपुर, बहरोड़) और जयवीर पुत्र मुखराम (निवासी आलमपुर, भिवाड़ी) के रूप में हुई है. पुलिस ने सभी सामग्री जप्त कर ली और मामला दर्ज कर लिया. थानाधिकारी ने कहा कि अन्य शामिल आरोपियों की तलाश जारी है और सभी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
आरोपी कितने समय से यह धंधा चला रहे हैं, इसकी जांच चल रही है. बरामद केमिकल की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है. यदि दोष सिद्ध हुआ तो आरोपियों को 7 साल तक की कैद और आर्थिक जुर्माने का प्रावधान है.
यह भी पढ़ें- अंता विधानसभा उपचुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को धमकी भरा पत्र भेजने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार