विज्ञापन

अजमेर में दरगाह महिला ज़ायरीन को नशीला पदार्थ खिलाकर रेप का आरोप, 2 साल तक किया ब्लैकमेल

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने बनाए गए अश्लील वीडियो और फोटो के जरिए उसे करीब दो साल तक लगातार ब्लैकमेल किया. वह धमकाता था कि वीडियो वायरल कर देगा और इसी डर के चलते वह मानसिक और सामाजिक दबाव में रही.

अजमेर में दरगाह महिला ज़ायरीन को नशीला पदार्थ खिलाकर रेप का आरोप, 2 साल तक किया ब्लैकमेल

Ajmer News: अजमेर में भीलवाड़ा की एक महिला ज़ायरीन से रेप और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता ने क्लॉक टावर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अजमेर में जियारत के लिए आई थी और रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में रुकी थी. आरोप है कि होटल के एक कर्मचारी ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे खिलाया, जिसके बाद उसके साथ रेप किया गया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के अश्लील वीडियो भी बना लिए.

अश्लील वीडियो बनाकर 2 साल तक ब्लैकमेल, फोटो किए वायरल

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने बनाए गए अश्लील वीडियो और फोटो के जरिए उसे करीब दो साल तक लगातार ब्लैकमेल किया. वह धमकाता था कि वीडियो वायरल कर देगा और इसी डर के चलते वह मानसिक और सामाजिक दबाव में रही. कुछ महीनों पहले आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिए.

इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर भीलवाड़ा के एक थाने में शिकायत दर्ज करवाई. घटना अजमेर में होने के चलते भिलवाड़ा पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर केस को अजमेर के क्लॉक टावर थाने में ट्रांसफर कर दिया.

5 लाख की डिमांड का आरोप, पुलिस कर रही गहन जांच

क्लॉक टावर थाना प्रभारी भीकाराम ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उस पर लगातार दबाव डालता रहा और पीछा छोड़ने के बदले 5 लाख रुपए की डिमांड की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. होटल स्टाफ के अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है और CCTV फुटेज समेत सभी तकनीकी साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- धौलपुर में गाड़ी चलाते हुए जाम छलका रहे ASI का वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close