विज्ञापन

Rajasthan: दिनदहाड़े कार पर हमला और 46 लाख रुपये की लूट, 10 दिन बाद दर्ज हुआ मामला

लूटी गई 46 लाख रुपये की राशि हरसिमरन सोढ़ी के परिचित रवि की थी. उसने इतनी बड़ी रकम सुरक्षा की दृष्टि से हरसिमरन के पास रखवाई थी. अब पुलिस के सामने यह बड़ा सवाल है कि रवि के पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई.

Rajasthan: दिनदहाड़े कार पर हमला और 46 लाख रुपये की लूट, 10 दिन बाद दर्ज हुआ मामला

Rajasthan News: अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र में 21 दिसंबर 2025 को दिनदहाड़े हुई 46 लाख रुपये की लूट ने शहर में सनसनी फैला दी है. यह वारदात दोपहर करीब पौने चार बजे पावर हाउस के पास मुख्य क्षेत्र में हुई. बोलेरो सवार तीन बदमाश मौके पर पहुंचे और रामगंज निवासी हरसिमरन सोढ़ी की कार को निशाना बनाया. बदमाशों ने कार से उतरते ही डंडों से कार के दोनों ड्राइवर साइड के शीशे तोड़ दिए और हरसिमरन के साथ मारपीट करते हुए कार में रखी नकदी लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए.

10 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा

इस लूट की वारदात को लेकर पीड़ित हरसिमरन सोढ़ी ने घटना के करीब 10 दिन बाद हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया. जांच अधिकारी एएसआई जयलाल मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बोलेरो सवार तीन बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से इस लूट को अंजाम दिया. बदमाशों ने पहले कार को रोका, फिर डंडों से हमला कर शीशे तोड़े और नकदी लेकर फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट और मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.

46 लाख की रकम पर सवाल

जांच अधिकारी जयलाल मीणा ने बताया कि लूटी गई 46 लाख रुपये की राशि हरसिमरन सोढ़ी के परिचित रवि की थी. रवि अपने निजी कार्य से घर पर ताला लगाकर बाहर गया हुआ था, इसलिए उसने इतनी बड़ी रकम सुरक्षा की दृष्टि से हरसिमरन के पास रखवाई थी. अब पुलिस के सामने यह बड़ा सवाल है कि रवि के पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई. इस एंगल से भी जांच की जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जो संभावित लुटेरों के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस लूटकांड का बड़ा खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः RPS अधिकारी के खिलाफ केस वापस लेने की धमकी, रोहित गोदारा के नाम से आया फोन... सहमा है पीड़ित परिवार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close