विज्ञापन

Rajasthan News: भरतपुर में बैंक की तिजोरी काट कर 9 लाख रुपये उड़ा ले गए चोर, CCTV भी उखाड़ दिए 

Bharatpur News: बैंक मैनेजर पवन तिवारी ने बताया कि जब बैंक कर्मी मौके पर पहुंचे तो जंगला टूटा हुआ मिला जिसके बाद जानकारी की गई तो करीब 9 लाख 16 हजार की राशि गायब मिली.

Rajasthan News: भरतपुर में बैंक की तिजोरी काट कर 9 लाख रुपये उड़ा ले गए चोर, CCTV भी उखाड़ दिए 

Rajasthan News: भरतपुर जिले में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि अब बैंकों को भी नहीं छोड़ रहे. कस्बा भुसावर में स्थित मुख्य बस स्टैंड हिंडौन सड़क मार्ग पर संचालित द भरतपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड को अज्ञात चोरों ने दावा बोलकर तिजोरी को काट करीब 9 लाख रुपए की नगदी को पार कर ले गए.

सुबह जब बैंक कैशियर पहुंचा तो चोरी की घटना का पता चला.जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर देखा और अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई. चोर चोरी की वारदात के बाद सीसीटीवी के तार काटने के बाद डी वी आर भी निकाल कर ले गए.

CCTV के तार काटने के बाद DVR भी निकाल कर ले गए

बैंक मैनेजर पवन तिवारी ने जानकारी दी कि भुसावर बस स्टैंड के पास हिंडौन सड़क मार्ग पर संचालित दी भरतपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में देर रात अज्ञात चोरों ने जंगला काटकर अंदर प्रवेश किया. जब बैंक कर्मी मौके पर पहुंचे तो जंगला टूटा हुआ मिला जिसके बाद जानकारी की गई तो करीब 9 लाख 16 हजार की राशि गायब मिली. बताया जा रहा है कि चोर जाते-जाते बैंक में लगे सीसीटीवी के तार काटने के बाद डी वी आर भी निकाल कर ले गए.

पुलिस ने जुटाए साक्ष्य 

थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि बैंक में चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच जानकारी ली और डॉग स्क्वायड सहित अन्य टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने का कार्य किया. फिलहाल बैंक में इतनी बड़ी घटना होने के बाद भुसावर कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस अज्ञात चोरों को तलाश ने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद एकल पट्टा मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई, शांति धारीवाल की बढ़ेंगी मुश्किलें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close