विज्ञापन

चूरू में थानेदार ने वकील को धमकाया, फ़ोन कर कहा- अपराधी को बचाया तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा

वायरल ऑडियो में थाना अधिकारी रायसिंह और सरदारशहर विकास मंच के अध्यक्ष राजेंद्र राजपुरोहित के बीच नोक झोंक होती हुई सुनाई दे रही है. राजेंद्र राजपुरोहित ने थाना अधिकारी रायसिंह पर धमकी देने का आरोप लगाया है.

चूरू में थानेदार ने वकील को धमकाया, फ़ोन कर कहा- अपराधी को बचाया तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा

Churu News: चुरू जिले के भानीपुरा थाना के थाना प्रभारी रायसिंह सुथार पर अधिवक्ता और सरदारशहर विकास मंच के अध्यक्ष राजेंद्र राजपुरोहित को धमकी देने का आरोप लगा है. जिसका 8 मिनट का अब ऑडियो भी वायरल हो रहा है. वरिष्ठ अधिवक्ता और सरदारशहर विकास मंच के अध्यक्ष राजेंद्र राजपुरहित ने प्रेस वार्ता कर बताया कि भानीपुरा थाना अधिकारी ने फोन के जरिए उन्हें धमकी दी.

'...तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा'

वहीं 8 मिनट की इस बातचीत में थानाधिकारी राय सिंह अधिवक्ता राजेंद्र राजपुरोहित को एक जगह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि आप राजेंद्र जी रिकॉर्डिंग कर लीजिए मैं बोल रहा हूं. आप यदि अपराध किए हुए व्यक्ति को अपराध से बचाने के लिए SHO को डरना धमकाना चाहते हो ना तो वो SHO राय सिंह नहीं हैं, ठीक हैं और यह भूल कर भी दुबारा यह एटेमट मत कर लेना, नहीं तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा, यह पर्सनली ले लेना. 

आज बार एसोसिएशन की बैठक होगी

ऑडियो में थाना अधिकारी रायसिंह और सरदारशहर विकास मंच के अध्यक्ष राजेंद्र राजपुरोहित के बीच नोक झोंक होती हुई सुनाई दे रही है. राजेंद्र राजपुरोहित ने थाना अधिकारी रायसिंह पर धमकी देने का आरोप लगाया है. राजेन्द्र राजपुरोहित का कहना है कि इस घटना को लेकर सरदारशहर विकास मंच के कार्यकताओं में भारी आक्रोश है. इस मामले को लेकर मंगलवार को सरदारशहर विकास मंच के कार्यकर्ता बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे. इस मामले को लेकर आज बार एसोसिएशन की बैठक होगी.

मेरी ओर से उनको डराया धमकाया नहीं गया- SHO 

दूसरी ओर SHO राय सिंह सुथार का कहना है कि मेरी ओर से उनको डराया धमकाया नहीं गया. रायपुर गांव का एक मुकदमा पहले से दर्ज था, उस मामले में वकील साब आरोपियों को बचाने के लिए आरोपियों के पक्ष में एक मुकदमा SC ST एक्ट में दर्ज करवाना चाहते थे और मामला हमारी ओर से दर्ज भी किया जा रहा था, लेकिन वकील साब के द्वारा मेरे परिचितों को फोन कर मुझ पर दवाब डालने की कोशीस की गई. 

यह भी पढ़ें - दिवाली से पहले 21 हजार दीपों से रोशन हुई राजसमंद झील की ऐतिहासिक नौ चौकी पाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close