
Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले के मानपुर में मरीज को दिखाने कुछ लोग आए थे, जिसमें से एक ने डॉक्टर को ही थप्पड़ जड़ दिया. यही नहीं इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई. यही नहीं मरीज के साथ आई एक महिला ने भी डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों पर चप्पल चला दिया. बताया जा रहा है कि पीटने वाले लोग एक बच्चे को लेकर आए थे जिसे चोट लगी थी. उसके इलाज में थोड़ी देरी हुई तो डॉक्टर को ही थप्पड़ जड़ दिया. यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो अब वायरल हो रहा है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मची अफरा-तफरी
दौसा जिले के मानपुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर और स्टाफ के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. वहीं पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा है कि डॉक्टर के पास खड़ा एक शख्स अचानक से कुर्सी पर बैठे डॉक्टर के थप्पड़ जड़ देता है. जबकि पास खड़े अन्य चिकित्साकर्मी तब तक कुछ समझ पाते, उससे पहले ही युवक के साथ आई एक महिला ने भी डॉक्टर और स्टॉफ के उपर चप्पल बरसाना शुरू कर दिया. जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और स्टॉफ के साथ मारपीट के मामले के बाद चिकित्साकर्मियों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है. वहीं इस संबंध में चिकित्साकर्मियों की ओर से मारपीट करने वालों के खिलाफ मानपुर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराया गया है.
दौसा में मरीज को दिखाने आए परिजनों ने डॉक्टर को ही जड़ दिया थप्पड़, फिर हुई हाथापाई, वीडियो वायरल#Dausa #ViralVideos #ndtvrajasthan pic.twitter.com/bJJSp9f9ZY
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) February 19, 2024
पहले से ही एक मरीज का चल रहा था इलाज इसलिए हुई देरी
मानपुर सीएचसी मे तैनात डॉक्टर विजेंद्र मीना ने मानपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. डॉ. विजेंद्र ने बताया कि सोमवार को एक मरीज के टांके लगा रहा था. उसी समय एक छोटा बच्चा आया, जिसके चेहरे पर चोट थी. ऐसे में स्टॉफ की कमी के कारण मैंने उसे कुछ देर के लिए इंतजार करने को कहा, तभी झुपड़ीन निवासी देवकरण ने मेरे पास धमकी भरे कॉल करवाए. साथ ही कहा कि पहले इस बच्चे को देख, लेकिन स्टॉफ नहीं होने के कारण मैं पहले वाले मरीज को पर्ची में दवाई लिख रहा था. तभी देवकरण ने मुझे थप्पड़ जड़ दिया. वहीं उसकी पत्नी ने मेरे और स्टॉफ के ऊपर जमकर चप्पल बरसाई. साथ ही देवकरण ने स्टॉफ को जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गलियां दी.
डॉक्टर ने अपने साथ हुई मारपीट का मामला दर्ज करवाया इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. इस मामले की जांच मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना को दी गई है. डीएसपी दीपक मीना ने बताया कि मरीज को दिखाने को लेकर मारपीट की घटना हुई है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः भजनलाल सरकार ने बदल दिया राजस्थान की सबसे बड़ी योजना का नाम, जानें क्या है इसमें प्रावधान