
Jhalawar News: गृह क्लेश के चलते आत्महत्या के मामले आजकल आम होने लगे हैं, झालावाड़ में भी एक ऐसा ही मामला देखने को मिला, जिसमें यदि हाईवे पेट्रोलिंग टीम समय पर नहीं पहुंचती तो पूरा परिवार आत्महत्या कर लेता. मामला झालावाड़ की काली सिंध नदी की पुलिया का है, जहां गृह क्लेश से तंग आकर दंपत्ति अपने तीन बच्चों सहित आत्महत्या करने पहुंच गए.
हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने समझाइश
सभी नदी में कूदने ही वाले थे कि वहां से निकलने वाली हाईवे पेट्रोलिंग टीम की गाड़ी ने उन्हें देख लिया और उन्हें तुरंत जाकर रोक लिया. हाईवे पेट्रोलिंग टीम के सदस्यों द्वारा परिवार से समझाइश की गई जिसके बाद पूरा परिवार अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर बस में बैठकर मौके से रवाना हो गया, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है.
गृह क्लेश के चलते उठा रहा था क़दम
वायरल वीडियो के अनुसार परिवार के मुखिया युवक गोपाल गुर्जर के परिवार में पिछले कई दिनों से गृह क्लेश चल रहा है, जिसका जिम्मेदार वह अपने ही रिश्तेदारों को बता रहा है, युवा कह रहा है कि वह अपने रिश्तेदारों से परेशान होकर परिवार सहित आत्महत्या करना चाहता है.