Neerja Modi School Suicide: जयपुर के मानसरोवर इलाके में नीरजा मोदी स्कूल की चौथी मंज़िल से चौथी क्लास की छात्रा अमायरा के गिरने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. सोमवार को पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से बयान लिए, परिजनों से बातचीत की और अमायरा के साथ पढ़ने वाले कुछ बच्चों से भी पूछताछ की.
पुलिस अब मनोवैज्ञानिकों की मदद से यह समझने की कोशिश कर रही है कि बच्ची ने ऐसा कदम क्यों उठाया और उस समय उसके मन में क्या चल रहा था. हालांकि पुलिस ने अभी इस घटना की वजह को लेकर किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से इनकार किया है.
परिजनों के लगाए गए आरोपों के आधार पर एफआईआर दर्ज
NDTV से बातचीत में डीसीपी साउथ राजऋषि ने बताया कि स्कूल प्रशासन अब जांच में सहयोग कर रहा है. परिजनों के लगाए गए आरोपों के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने बताया कि स्कूल में सुरक्षा मानकों की भी जांच की जा रही है और शुरुआती जांच में कई तरह की जानकारी सामने आई हैं.
पढ़ाई में तेज़ और समझदार मानी जाती थी अमायरा
घटना के कुछ नए सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं जिन्हें अलग-अलग एंगल से खंगाला जा रहा है. अमायरा के क्लासरूम में व्यवहार, टीचर्स के साथ उसके संबंध और घर पर परिजनों के साथ बातचीत के आधार पर भी पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि पढ़ाई में तेज़ और समझदार मानी जाने वाली बच्ची ने ऐसा कदम क्यों उठाया?
यह भी पढ़ें- 48 घंटों में राजस्थान में सड़क हादसों में 40 की मौत, गहलोत बोले- लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो