
Rajasthan News: राजस्थान में रोंगटे खड़े कर देनेवाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बारे में कहा जा रहा है कि नागौर के खींवसर उपखंड के पचौड़ी थाना अंतर्गत एक व्यक्ति अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने की सारी हदें पार कर दी. उसने पत्नी को मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर बुरी तरह घसीटा. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए शख्स की पहचान की और उसे हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया. बताया जा रहा है कि पांचौड़ी गांव के प्रेम राम मेघवाल नाम के शख्स ने अपनी पत्नी के साथ यह शर्मनाक हरकत की है.
हालांकि दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि यह 1 महीने पहले की है. यानी यह घटना को घटे हुए 1 महीने से ज्यादा वक्त हो गए हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि इतनी बड़ी हैवानियत की घटना पर न समाज के द्वारा कुछ कहा गया या संज्ञान लिया गया और न ही पुलिस को इस घटना के बारे में भनक तक नहीं लगी. अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की नींद खुली है.
एक महीने पहले क्या हुआ था
पुलिस ने पूछताछ की तो मालूम चला कि 10 महीने पहले ही प्रेम राम मेघवाल की शादी पंजाब की रहने वाली एक लड़की से हुई जो उस वक्त दिल्ली में रहती थी. वहीं शादी के बाद से ही आदतन नशा करने वाले प्रेम राम ने अपनी हैवानियत दिखानी शुरू कर दी. वहीं एक महीने पहले जब पत्नी अपने बहन के घर बाड़मेर में किसी सामाजिक कार्यक्रम में जाने की जिद की तो प्रेम राम ने मना कर दिया. इसके बाद भी पत्नी बहन के घर जााने लगी तो इससे नाराज होकर प्रेम राम ने बीच सड़क पर ही पत्नी को मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर घसीटते हुए घर ले आया. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया था. अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि उस वक्त प्रेम राम के खिलाफ समाज के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई न पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई.
इतनी क्रूरता..
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) August 13, 2024
नागौर: पति ने पत्नी को बाइक से बांध कर घसीटा, महिला चिल्लाती रही लेकिन कोई बचाने तक नहीं आया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार. #ndtvrajasrhan #rajasthan #nagaur pic.twitter.com/ujcgikR0eI
पुलिस ने लिया संज्ञान
सोशल मीडिया पर हैवानियत की वीडियो वायरल होने के बाद पांचौड़ी थान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेम राम को खोज निकाला. और वायरल वीडियो के आधार पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस बारे में नागौर एसपी नारायण सिंह टोगस ने बताया कि एसएचओ ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है जबकि पीड़ित पत्नी वर्तमान में अपने बहन के घर बाड़मेर में हैं तो उसे भी बुलाया गया है. अब उसके आने के बाद बयान दर्ज कराया जाएगा और इस घटना के संबंध में पूछताछ की जाएगी. इसके बाद की कार्रवाई भी की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Asaram Parole: करीब 11 साल बाद जेल से बाहर आएगा आसाराम, इन शर्तों पर राजस्थान हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत