विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2025

IT Raid: 3 करोड़ कैश, 24 लॉकर; दुबई में अघोषित संपत्ति... IT की रेड में जयपुर के 3 कारोबारी निकले 'धनकुबेर'

Rajasthan News: कारोबारियों के 22 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के 150 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे. कार्रवाई के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल एविडेंस मिले हैं.

IT Raid: 3 करोड़ कैश, 24 लॉकर; दुबई में अघोषित संपत्ति... IT की रेड में जयपुर के 3 कारोबारी निकले 'धनकुबेर'
IT की रेड में जयपुर के 3 कारोबारी निकले 'धनकुबेर'

Rajasthan News:  कारपेट, बिल्डर और कार्गो सर्विस से जुड़े व्यापारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग (IT Raid) की लगातार दूसरे दिन छापेमारी जारी रही है. आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान जयपुर के तीन कारोबारियों के ठिकानों पर कुल 3 करोड़ रुपये नकद, 24 लॉकर और दुबई में अघोषित संपत्तियों के सबूत मिले हैं. यह कार्रवाई शुक्रवार सुबह से ही जयपुर, दौसा और बहरोड में 24 अलग-अलग ठिकानों पर की गई, जिसमें 150 से अधिक आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. 

कारोबारियों के मिले लॉकर

IT विभाग की टीमों ने पर्सियन कार्पेट्स ग्रुप के शब्बीर खान, आशादीप ग्रुप के अनिल गुप्ता और प्रेम कार्गो लॉजिस्टिक्स के अशोक जैन के परिसरों पर छापा मारा है. कार्रवाई के दौरान तीनों कारोबारी अपने-अपने घरों में ही मौजूद थे. छापेमारी के दौरान IT अधिकारियों को तीनों कारोबारियों के 24 लॉकर मिले, जिन्हें सील कर दिया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

वित्तीय लेन-देन की हो रही जांच

इन लॉकरों को खोलने के लिए वारंट जारी कर दिए गए हैं. अधिकारियों को संदेह है कि इनमें काले धन और बेनामी संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज हो सकते हैं. जांच के दौरान IT विभाग को दुबई में भी अघोषित संपत्तियों के सुराग मिले हैं. टीम अब इन संपत्तियों की खरीद-फरोख्त और वित्तीय लेन-देन की गहराई से जांच कर रही है. 

Latest and Breaking News on NDTV

टैक्स चोरी के एंगल से जांच

इस बड़ी कार्रवाई में 150 से अधिक IT अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल एविडेंस भी मिले हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है. IT विभाग अब तीनों कारोबारियों से पूछताछ कर रहा है और उनके वित्तीय रिकॉर्ड, टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से भी जांच को आगे बढ़ा रहा है. आने वाले दिनों में इस केस में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

यह भी पढे़ं- 

पुलिस की वर्दी, कंधे पर 3 स्टार, कैप पर IPS का बैज, सीकर में पुलिस को मिला फर्जी इंस्पेक्टर; लोगों से लूटे लाखों रुपये

Rajasthan Cabinet Meeting: राजस्थान में कर्मचारियों की ग्रेच्यूटी पर बड़ा फैसला, कोचिंग सेंटर बिल को मंजूरी; पढ़ें भजनलाल कैबिनेट बैठक के अहम फैसले

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close