Rajasthan: सराहनीय सेवा के लिए एडीजी वीके सिंह सहित 15 पुलिसकर्मी सम्मानित होंगे. 14 पुलिसकर्मियों को पदक मिलेगा. बुधवार (14 अगस्त) को इसकी अधिकारिक घोषणा की गई है. वीके सिंह ने पेपर लीक के गिरोह का खुलासा किया था. अब तक एसओजी 100 से अधिक गिरफ्तारियां कर चुकी है. वीके सिंह राजस्थान एसओजी में 26 जनवरी 2024 से काम कर रहे हैं. 8 महीने में वीके सिंह के नेतृत्व में डेढ़ सौ से अधिक बदमाशों की गिरफ्तारी एसओजी कर चुकी है.
वीके सिंह पेपर लीक के मास्टर माइंंड को किया गिरफ्तार
एसआई भर्ती परीक्षा, एईएन-जेईएन, फर्जी डिग्री नौकरी लेने वाले, डमी कैंडिडेट और पेपर लीक के मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर चुके हैं. इसके अलावा पिछले 5 साल में हुई भर्तियों की गड़बड़ियों का खुलासा कर चुके हैं. एसओजी के एक्शन के बाद ईडी ने भी पेपर लीक से जुड़े बदमाशों पर केस दर्ज किया था. एसओजी ने 60 से अधिक ऐसे युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया, जो पेपरलीक कर सरकारी नौकरी कर रहे थे.
इन पुलिसकर्मियों को मिलेगा पदक
- देवाराम - एएसपी
- सतीश कुमार यादव - एएसपी
- सुरेंद्र सिंह - डिप्टी कमांडेंट
- दीप चंद सहारण - डीएसपी
- दीप्ति जोशी - इंस्पेक्टर
- जय सिंह राव - इंस्पेक्टर
- फतेह सिंह - सब इंस्पेक्टर
- बल्लू राम - कांस्टेबल
- मनीष चौधरी - सब इंस्पेक्टर
- हरिओम सिंह - प्लाटून कमांडर
- सुभाष चंद्र - हेड कांस्टेबल
- सरोज सिंह मीणा - कांस्टेबल
- आत्म प्रकाश खेरवाल - हेड कांस्टेबल
- गुलजारी लाल - कांस्टेबल
यह भी पढ़ें: आसाराम को इस शर्त पर कोर्ट ने दी पैरोल, एयर एंबुलेंस से ले जाएंगे मुंबई