विज्ञापन

SpaDeX Mission: ISRO ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष में दो सैटेलाइट जोड़ने वाला चौथा देश बना भारत, पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ISRO के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह आने वाले सालों में भारत के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष अभियानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

SpaDeX Mission: ISRO ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष में दो सैटेलाइट जोड़ने वाला चौथा देश बना भारत, पीएम मोदी ने दी बधाई

Rajasthan News: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने गुरुवार को स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट (SpaDeX Mission) के तहत अंतिरक्ष में दो सैटेलाइट जोड़कर इतिहास रच दिया है. स्पेस डॉकिंग में सफलता हासिल करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश है. इससे पहले यह कमाल सिर्फ अमेरिका, चीन और फेहरिस्त की कर पाए हैं.

'गर्व महसूस हो रहा है'

इसरो ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'भारत ने अंतरिक्ष इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है. इसरो को स्पेडेक्स मिशन ने ‘डॉकिंग' में ऐतिहासिक सफलता हासिल हुई है. इस क्षण का गवाह बनकर गर्व महसूस हो रहा है.'

पीएम मोदी ने दी बधाई

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो के साइंटिस्ट को बधाई देते हुए 'एक्स' लिखा, 'स्पेस में दो सैटेलाइट की डॉकिंग के सफल प्रदर्शन के लिए इसरो के वैज्ञानिकों और संपूर्ण अंतरिक्ष बिरादरी को ढेर सारी बधाई. यह आने वाले साल में भारत के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष अभियानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.''

30 दिसंबर को शुरू हुआ था मिशन

इसरो ने 30 दिसंबर 2024 को स्पेडेक्स मिशन शुरू किया था. दो छोटे सैटेलाइट, SDX01 (चेजर) और SDX02 (टारगेट) को 24 पेलोड के साथ ले जाने वाले PSLV C60 रॉकेट ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले ‘लॉन्चपैड' से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के करीब 15 मिनट बाद लगभग 220 किलोग्राम वजन वाले दोनों छोटे सैटेलाइट को लक्षित तरीके से 475 किलोमीटर की सर्कुलर ऑर्बिट में प्रोजेक्टेड किया गया था. इसके बाद 12 जनवरी को इसरो ने दो अंतरिक्ष यान को तीन मीटर की दूरी पर लाकर फिर सुरक्षित दूरी पर वापस भेज दिया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: PTI

क्यों जरूरी होती है स्पेस डॉकिंग

इसरो के अनुसार, 'अंतरिक्ष में ‘डॉकिंग' तकनीक तब आवश्यक होती है जब सामान्य मिशन उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए कई रॉकेट लॉन्च की आवश्यकता होती है. यह टेक्नोलॉजी भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं जैसे चंद्रमा पर भारतीय मिशन, चंद्रमा से नमूने वापस लाना, भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (बीएएस) का निर्माण और संचालन आदि के लिए आवश्यक है. इस मिशन के माध्यम से, भारत अंतरिक्ष डॉकिंग टेक्नोलॉजी रखने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है.'

ये भी पढ़ें:- अरबों की संपत्ति के मालिक हैं सैफ अली खान, जानें कितनी है बॉलीवुड के 'छोटे नवाब' की नेटवर्थ

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close