
NDA vs INDIA Alliance: केंद्र में भाजपा नीत सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन से घबराने का दावा करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन बेहतर प्रदर्शन करेगा. कांग्रेस नेता के अनुसार उन्हें पूरा विश्वास है कि आगामी चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन बेहतर प्रदर्शन करेगा.
पायलट ने कहा, बहुत जल्द हमारे बीच सीट का बंटवारा होगा और हम लोग चुनाव अभियान में जुट जाएगे. वहीं, राजस्थान की करणपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत पर पायलट ने कहा कि यह सत्तारूढ़ भाजपा के लिए एक झटका भी है और जनता ने इस सरकार को सावधान करने का मन बना लिया.,
गौरतलब है राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्तासीन रही कांग्रेस को पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था, जबकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में वापसी की जुगत में थी, लेकिन तीनों हिंदी बेल्ट राज्यों में पार्टी को धक्का लगा. हालांकि श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत से कांग्रेस में उत्साह बढ़ा है,
ये भी पढ़ें-रेप केस में फंसे मेवाराम जैन पर बोले सचिन पायलट, हमने कार्रवाई की हालांकि यह...