विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2024

किसान आंदोलन की वजह से 20 ट्रेन फिर रद्द, राजस्थान आने जाने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा असर

किसान आंदोलन की वजह से 20 ट्रेनों को रद्द और आंशिक तौर पर रद्द कर दिया गया है. इसमें 12 ट्रेन पूरी तरह से रद्द की गई है. जबकि दो ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं.

किसान आंदोलन की वजह से 20 ट्रेन फिर रद्द, राजस्थान आने जाने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा असर

Train Cancelled: उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल पर चल रहे किसान आंदोलन का असर रेल यातायात पर पड़ रहा है. आंदोलन के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है तो वहीं कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है. पूर्व में भी रेलवे ने राजस्थान से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया था और अब फिर से 20 ट्रेनों को रद्द और आंशिक तौर पर रद्द कर दिया गया है. इसमें 12 ट्रेन पूरी तरह से रद्द की गई है. जबकि दो ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं. हालांकि यह अलग-अलग तारीखों में रद्द किया गया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित अनेक ट्रेनें प्रभावित हुई है. आंदोलन में नुकसान की आशंका को देखते हुए रेलवे ने इन क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिससे पंजाब, हरियाणा, जम्मू और राजस्थान आने जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 04746, लुधियाना-हिसार रेलसेवा दिनांक 22.04.24 को रद्द रहेगी.
2. गाडी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 22.04.24 एवं 23.04.2024 को रद्द रहेगी.
3. गाडी संख्या 04571, भिवानी-धुरी रेलसेवा दिनांक 22.04.24 को रद्द रहेगी.
4. गाडी संख्या 04572, धूरी-सिरसा रेलसेवा दिनांक 23.04.24 को रद्द रहेगी.
5. गाडी संख्या 14653, हिसार-अमृतसर रेलसेवा दिनांक 23.04.24 को रद्द रहेगी.
6. गाडी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 22.04.24 को रद्द रहेगी.
7. गाडी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी रेलसेवा दिनांक 22.04.24 को रद्द रहेगी.
8. गाडी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार रेलसेवा दिनांक 22.04.24 को रद्द रहेगी.
9. गाडी संख्या 14654, अमृतसर-हिसार रेलसेवा दिनांक 22.04.24 को रद्द रहेगी.
10. गाडी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 23.04.24 को रद्द रहेगी.
11. गाडी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 22.04.24 एवं 23.04.24 को रद्द रहेगी.
12. गाडी संख्या 14816, ऋषिकेश–श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 22.04.24  को रद्द रहेगी.

आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 14888, बाड़मेर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 22.04.24 को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी.
2. गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 22.04.24 को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी.
3. गाडी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 22.04.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी.
4. गाडी संख्या 14525, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 22.04.24 को अंबाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी.
5. गाडी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 22.04.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी.
6. गाडी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 22.04.24 को अंबाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी.
7. गाडी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 22.04.24 को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली दिल्ली तक संचालित की जाएगी
8. गाडी संख्या 14662, जम्मू तवी–बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 22.04.24 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली दिल्ली से संचालित की जाएगी

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा दिनांक 22.04.24 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की  जाएगी.
2. गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा दिनांक 22.04.24 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: चूरू लोकसभा सीट पर जीत किसकी? सट्टा बाजार में कस्वां या झाझड़िया किसका पलड़ा भारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close