विज्ञापन

Dausa: इस रूट पर नई ट्रेन को मिली हरी झंडी, दौसा को 26 साल बाद मिली सौगात

Rajasthan: दौसा से गंगापुर सिटी के लिए ट्रेन को हरी झंडी मिल गई है. करीब 26 साल बाद एक बार फिर इसे शुरू किया जा रहा है.

Dausa: इस रूट पर नई ट्रेन को मिली हरी झंडी, दौसा को 26 साल बाद मिली सौगात

Dausa to Gangapur City new train: दौसा, अलवर, डीग और गंगापुर के यात्रियों के लिए राहत की खबर है. गंगापुर से मथुरा के बीच कल से नई ट्रेन चलेगी. रेलमंत्रालय ने नई ट्रेन शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी है. इस रेलमार्ग का काम पूरा होने के साथ ही दौसा रेलवे स्टेशन जंक्शन बन गया है. जानकारी के अनुसार तत्कालीन कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे राजेश पायलट के प्रयासों से दौसा-गंगापुर रेलमार्ग प्रस्तावित हुआ था. करीब 26 साल बाद एक बार फिर इसे शुरू किया जा रहा है. इस रेलमार्ग का उद्घाटन साल 2023 में हुआ था.  

यह रहेगा ट्रेन का रूट

रेलवे प्रशासन केअनुसार ट्रेन संख्या 04191 मथुरा से गंगापुर और ट्रेन संख्या 04192 गंगापुर से मथुरा तक चलेगी. ट्रेन का रूट मथुरा, गोवर्धन, डीग, ब्रिजनगर, रामगढ़, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, नांगल राजावतान, लालसोट, बामनवास और गंगापुर तक रहेगा.

दौसा की जनता की थी डिमांड- मुरारीलाल मीणा

सांसद मुरारीलाल मीणा ने बताया, "दौसा जनता की बड़ी डिमांड थी. दौसा से बड़ी तादाद में लोग गोवर्धनजी के लिए जाते हैं. ऐसे में रेलमंत्री से ट्रेन का प्रस्ताव रखा गया था." सांसद की ओर से मांग उठाए जाने के बाद रेलवे की ओर से टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. साथ ही दौसा सांसद ने ईद और गणगौर की सभी देशवासियों को बधाई दी. 

जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि लालसोट से दौसा कनेक्टिविटी एक बड़ा चैलेंज था. लेकिन अब दौसा के स्थानीय लोगों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. नई ट्रेन का संचालन कल (1 अप्रैल) से शुरू होने जा रहा है. इससे मथुरा से गंगापुर ट्रेन केा संचालन सुगम होगा. 

यह भी पढ़ेंः एक बार फिर बदल गया किरोड़ीलाल मीणा का मूड! बोले- "मंत्री पद से इस्तीफा दे रखा है, लेकिन..."

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close