विज्ञापन

रिजर्व पुलिस लाइन में हुआ अपराजिता महिला शक्ति उत्सव कार्यक्रम, अब हर महीने एक महिला पुलिसकर्मी होंगी सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर जयपुर के रिजर्व पुलिस लाइन में अपराजिता महिला शक्ति उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें महिला पुलिसकर्मियों के योगदान को सराहा गया. यह आयोजन नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

रिजर्व पुलिस लाइन में हुआ अपराजिता महिला शक्ति उत्सव कार्यक्रम, अब हर महीने एक महिला पुलिसकर्मी होंगी सम्मानित
महिला पुलिस अधिकारी.

International Women's Day News: राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर में अपराजिता महिला शक्ति उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में पुलिस आयुक्तालय और मुख्यालय में पदस्थापित महिला पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों ने भाग लिया. यह समारोह नारी सशक्तिकरण की दिशा में राजस्थान सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और समाज में महिलाओं की भूमिका को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है .

महिला पुलिसकर्मी कर रही पुरुष जैसे काम

पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डुडी डोगरा ने बताया कि महिला दिवस के उपलक्ष पर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में पुलिस कमीशनरेट ने शुक्रवार को हमारे जितनी भी महिला कर्मचारी है. फिर चाहे कांस्टेबल हो या अधिकारी उनके सम्मान में एक छोटा सा प्रोग्राम रखा है. जिसमें पूरा आयोजन महिलाओं ने किया गया है.

आप देखेंगे की यहां सभी वर्ग की महिला अधिकारी हैं और यह एक एंजॉयमेंट है, विमल सेलिब्रेट है. महिला पुलिसकर्मी एकदम पुरुष की तरह काम कर रही है. किसी भी महिला को किसी भी फील्ड में काम दे दीजिए .वह उसको निर्भीक होकर कर रही है. सभी पुलिसकर्मी एकजुट होकर उनकी सुरक्षा के लिए सदैव काम करते हैं .

हर महीने महिला पुलिसकर्मी होगी सम्मानित

पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्विनी गौतम ने कहा कि निर्भया स्क्वाड और कालिका पेट्रोल यूनिट में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की महिला पुलिसकर्मी हो या अधिकारी हो अपनी ड्यूटी शिद्दत से देती हैं. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर उनके काम को सराह गया है. इसी उपलक्ष्य में उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त ने यह घोषणा भी की है कि अब हर महीने एक महिला पुलिसकर्मी  को सम्मानित जरूर करेंगे. जिससे उनमें  उत्साहवर्धन होगा.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में महिलाओं के लिए रोडवेज बस यात्रा फ्री, विश्व महिला दिवस पर सरकार ने किया ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close