
Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच रविवार को शानदार मुकाबला खेला गया, इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने जबरदस्त जीत दर्ज की. CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए चेंन्नई सुपर किंग्स के सामने 182 रन का लक्ष्य रखा. इसमें स्कोर को खड़ा करने में नीतिश राणा ने 36 गेंद में 81 रन बनाते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 176 रन पर ही सिमट गई. इस तरह से राजस्थान ने यह मुकाबला 6 रन से जीत लिया.
संजू सैमसन और नीतिश राणा का साझेदारी
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. यशस्वी जायसवाल का विकेट आसानी से चला गया. हालांकि संजू सैमसन और नीतिश राणा की 42 गेंद पर 82 रन की शानदार साझेदारी से टीम को मजबूती मिली. वहीं अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने 2 छक्के और 2 चौकों के दमपर 28 गेंद में 37 रन बनाएं.
आखिरी ओवर में दिखा बेहद रोमांचक मुकाबला
सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबला तब देखने को मिला जब, चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी. इस दौरान धोनी के पास स्ट्राइक थी. सबको उम्मीद थी कि शानदार गेंदबाजी कर रहे जोफ्रा आर्चर ही गेंदबाजी करेंगे, लेकिन संदीप को गेंदबाजी देकर कप्तान रियान पराग ने सबको चौंका दिया. कप्तान के उम्मीदों पर खरे उतरे संदीप ने पहली गेंद पर ही धोनी का महत्वपूर्ण विकेट लिया. इसी दौरान जेमी ओवरटन ने ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा. अब चेन्नई को आखिरी 2 गेंदों पर 11 रन चाहिए थे, लेकिन अगली गेंद पर दो और उसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन आए. और इस तरीके से राजस्थान ने यह मैच अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंची आरसीबी, 10वें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स