
IPS Transfer: राजस्थान में मंगलवार (3 सितंबर) को जहां कार्मिक विभाग की ओर से दो IPS अधिकारियों का तबादला किया गया, वहीं 3 RAS अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उनके APO करने के आदेश जारी किये गए. वहीं गृह विभाग से भी ट्रांसफर-पोस्टिंग की एक लिस्ट जारी की गई. जिसमें 7 RPS अधिकारियों के तबादले और पदस्थापना के आदेश जारी किये गए. यानी राजस्थान में 3 सितंबर को पुलिस-प्रसाशन अधिकारियों के तबादले की अलग-अलग सूची जारी की गई है
गृह विभाग ने राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले और पदस्थापन आदेश जारी किए हैं. गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार सात अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
7 RPS को मिली नई जिम्मेदारी
- आदेश के अनुसार गीता को महिला अपराध अनुसंधान सेल, टोंक से स्थानांतरित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नोहर (जिला हनुमानगढ़) नियुक्त किया गया है.
- सरिता बड़गुजर को लीव रिजर्व फोर्स सीबीआई, जयपुर से हटाकर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात-उत्तर), पुलिस आयुक्तालय, जयपुर भेजा गया है.
- दीपक गर्ग को सीआईडी एससीबी, जयपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीगंगानगर (जिला सीकर) लगाया गया है.
- किशोर सिंह चौहान को एसीबी, जोधपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिरोही बनाया गया है.
- डॉ. तेजपाल सिंह को शाहपुरा (भीलवाड़ा) ग्रामीण का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है.
- राकेश कुमार काछवाल को इंटेलीजेंस अकादमी, जयपुर से सीआईडी एससीबी, जयपुर जोन भेजा गया है.
- निशांत भारद्वाज को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आयोग आयुर्वेदीकरण एवं कल्याण), पुलिस मुख्यालय, जयपुर की जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें, कार्मिक विभाग ने दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिसमें आदर्श सिद्धू का नाम है जिन्हें पाली का नया पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त की गया है. वही पहले कमान्डेन्ट, 12 वीं बटालियन, आरएसी, दिल्ली में पदस्थापित थे. वहीं उनके इस जगह पर IPS केवल राम राव को लगाया गया है. जो पहले पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (मानवाधिकार) जयपुर में पदस्थापित थे.
यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट ने राजस्थान में भी उठाया 'वोट चोरी' का मुद्दा, कहा- फटेगा बम... इंतजार करें