
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में माइंस पर काम करते समय बड़ा हादसा हो गया. पहाड़ दरकने से तीन मजदूर नीचे दब गए, जिनमें से एक मजदूर की मौत गई है. इसके अलावा एक मजदूर घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, एक मजदूर अभी नीचे दबा हुआ, जिसको निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है.
माइंस में दबे तीन मजदूर
पुलिस के अनुसार, बताया गया कि नीमकाथाना इलाके के डोकन ग्राम पंचायत के कृष्णा माइंस पर मजदूर काम कर रहे थे. इस दौरान पहाड़ दरकने से तीन मजदूर नीचे दब गए. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक मजदूर की पहचान गणेश्वर निवासी लक्ष्मण सिंह के रूप में हुई, जबकि घायल बिहार निवासी नीतीश यादव है.
मलबे में फंसा यूपी का मजदूर
इसके साथ यूपी के बिजनौर निवासी सुरेंद्र को मलबे से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. हादसे की सूचना पर उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह और पाटन थाना अधिकारी विक्रम सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उपखंड अधिकारी राजवीर यादव ने बताया कि हरिओम कृष्णा माइंस पर पहाड़ का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
वहीं एक व्यक्ति जो घायल है, उसको नीमकाथाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. तीसरा व्यक्ति जो अभी भी नीचे दबा हुआ है, उसे निकालना के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. माइंस में हुई घटना की सूचना पर खान विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. टीम जांच में जुटी हुई है कि हादसा कैसे हुआ.
यह भी पढे़ं-
राजस्थान: स्कूल गई नाबालिग छात्रा से रेप, मां से लास्ट बात... अस्पताल से अगले दिन मिली खबर
50 फीट गहरे कुंए में दो विशाल अजगर... 8 महीने महीने बाद निकले बाहर, ग्रामीणों में थी दहशत
Rajasthan: जान हथेली पर लेकर पश्चिम बनास बांध पर स्टंट करता दिखा युवक, हरकत देख सहम गए लोग