विज्ञापन

'जोगाराम को डांट पड़ी, बयान से पलट गए' बेनीवाल बोले- कांग्रेस का बड़ा नेता और कुछ अधिकारी जल्द पकड़े जाएंगे

नागौर सांसद ने कहा कि तीन-चार दिन बाद हम बैठकर राजस्थान की जो जो भर्तियां विवादों में हैं, जहां-जहां धांधली हुई है. हम सबूत के साथ फिर आंदोलन करेंगे.

'जोगाराम को डांट पड़ी, बयान से पलट गए' बेनीवाल बोले- कांग्रेस का बड़ा नेता और कुछ अधिकारी जल्द पकड़े जाएंगे
SI भर्ती को लेकर हनुमान बेनीवाल का सरकार पर हमला

Rajasthan News: नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल मंगलवार को जोधपुर दौरे रहे. इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पत्रकारों से बातचीत में सरकार पर निशाना साधा. आरएलपी सुप्रीमो ने कहा कि सरकार के मंत्री उनके सामने खड़े हो गए हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत और जोगाराम पटेल ने कहा कि एसआई भर्ती रद्द नहीं हुई. पता नहीं किसके कहने से वो कह रहे हैं या फिर उन्होंने विस्तृत ऑर्डर नहीं पढ़ा होगा. हाई कोर्ट ने कह दिया कि भर्ती रद्द है, आरपीएससी को भी आदेश दे दिए हैं. अब सरकार को भर्ती रद्द करना है.

'डांट के बाद बयान से बदले जोगाराम'

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मंत्री जोगाराम पटेल और अन्य कह रहे हैं कि विधि राय लेनी है, जोगाराम जी को डांट भी पड़ी. उसके बाद वह अपने बयान से पलट भी गए. राजस्थान का दुर्भाग्य है कि राजस्थान को इस दौर से गुजरना पड़ रहा है. गहलोत, वसुंधरा-वसुंधरा चला. अब भजनलाल जी का अवतार हुआ. बेनीवाल ने कई अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.

'एसआई भर्ती पेपर चोर कांग्रेस'

कुछ नेताओं ने तय कर लिया है. अंतिम मौका है, जितना लूट सको, लूट लो. उनके इर्द-गिर्द के लोग दोनों हाथों से चोरी कर रहे हैं. कहीं कोई एजेंसी इन्हें पकड़ नहीं ले, हमें यह चिंता है भजन लाल जी को और बीजेपी को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए. कांग्रेस वोट चोर वोट कर रही है. एसआई भर्ती पेपर चोर तो तुम खुद हो. आरपीएससी का तुम लोगों ने बंटाधार कर दिया. मानेसर कांग्रेस के समय में गए, वसुंधरा के समय में लूट खरोट हुई और यह सरकार युवाओं से वोट लेकर उन बातों में पर्दा डाल रही है.

'कांग्रेस बड़ा नेता जल्द पकड़ा जाएगा'

भजनलाल जी और उनके मंत्रियों ने लूट कसोट में कोई कसर नहीं छोड़ी है. एसआई भर्ती में बड़ी मछलियों के मुद्दे पर बोलते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कई मछलियां हैं, वह जल्द पकड़ी जाएंगी. अलग-अलग क्वालिटी की मछलियां हैं. अलग-अलग प्रजातियां हैं. मछलियां और मगरमच्छ सब पकड़े जाएंगे. जल्द कांग्रेस का एक बड़ा नेता और जल्द एक बीजेपी का छोटा नेता और जल्द कुछ अधिकारी पकड़े जाएंगे.

नागौर सांसद ने कहा कि जितनी भी विवादित भर्तियां हैं, उन्हें रद्द कर देनी चाहिए. हमने कुछ दिनों पहले कहा था कि तीन-चार दिन बाद हम बैठकर राजस्थान की जो जो भर्तियां विवादों में हैं, जहां-जहां धांधली हुई है. हम सबूत के साथ फिर आंदोलन करेंगे. राजस्थान के सम्मान को बनाए रखेंगे और दोबारा राजस्थान के नौजवानों को इस स्थिति से गुजरना नहीं पड़े, इसको लेकर हम काम करेंगे. 

यह भी पढे़ं- 

RPS Transfer: राजस्थान में 7 RPS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, गृह विभाग ने जारी किये आदेश
सचिन पायलट के बयान के बाद प्रेमचंद बैरवा ने वोट चोरी पर दी प्रतिक्रिया, कहा- बिना सिर पैर की बात न करें कांग्रेस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close