
Rajasthan News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भले ही अश्लील हकरत करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों से सख्ती से निपटने की बात करते हों, लेकिन उसके बावजूद सरकारी स्कूल के शिक्षक अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. शिक्षा मंत्री की तमात कड़ाई और सख्ती के बाद भी राजस्थान के एक और सरकारी विद्यालय के प्रिंसिपल की शर्मनाक हरकत की शिकायत सामने आई है. स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत मिलने पर शिक्षा विभाग एक्शन में आया और मामले में जांच शुरू हो गई. इसके साथ ही आरोपी प्रिंसिपल को तुरंत पद से हटा दिया गया है.
नोडल अधिकारी पर छेड़छाड़ के आरोप
जानकारी के मुताबिक, प्रिंसिपल द्वारा महिला शिक्षक के साथ छेड़खानी की घटना भीलवाड़ा के रायपुर ब्लॉक में कस्तूरबा आवासीय की है. जहां पर महिला सहकर्मी ने प्रिंसिपल और आवासीय विद्यालय के नोडल अधिकारी पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए. मामला सोमवार शाम को पहली बार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के सामने आया. जिसकी जानकारी सुबह जिला शिक्षा अधिकारी डाक्टर अरूणागरू को मिली.
शिकायत सामने आने के बाद मंगलवार को तेजा दशमी का अवकाश होने के बावजूद शिक्षा विभाग का जिला कार्यालय को खोल कर जांच शुरू की गई. महिला सहकर्मी के साथ प्रिंसिपल द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया. शिक्षिका की शिकायत पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की प्रिंसिपल किशन लाल बलाई को तुरंत प्रभाव से हटा दिया.
आरोपी प्रिंसिपल को तुरंत पद से हटाया
प्रिंसिपल किशन लाल आवासीय विद्यालय के नोडल अधिकारी थे. पीड़िता शिक्षिका ने रायपुर के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को लिखित में सोमवार शाम शिकायत की थी. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल किशन लाल रायपुर ब्लॉक में ही मोकमपुरा में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के नोडल प्रभारी भी हैं.
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में लेवल-1 की शिक्षिका ने प्रिंसिपल पर काफी समय से परेशान करने का आरोप लगाया है. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूणा गारू ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रिंसिपल को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के नोडल पद से हटाकर जांच शरू करवा दी है.
यह भी पढे़ं-
राजस्थान: स्कूल गई नाबालिग छात्रा से रेप, मां से लास्ट बात... अस्पताल से अगले दिन मिली खबर
मां की क्या मजबूरी रही... पैदा होते ही नवजात को नाले में फेंका, रोने की आवाज से लोगों की पड़ी नजर