
Rajasthan News: जयपुर में डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) साउथ के पांच पुलिसकर्मियों पर सटोरिए से 25 लाख रुपये लेने का आरोप है. शनिवार को इस संबंध में पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसके बाद तीन पुलिस कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, बुधराम और राजेश चौधरी को निलंबित कर दिया गया, जबकि एएसआई नानूराम और हेड कॉन्स्टेबल हरिओम को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
डरा-धमकाकर रुपये लेने का आरोप
पुलिस की ओर से जयपुर डीएसटी साउथ के 5 पुलिसकर्मियों पर सटोरिया संदीप बच्यानी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. संदीप ने पांचों पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया कि पुलिसवाले जबरदस्ती मेरे घर आए और डरा धमकाकर 25 लाख रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति को दिलवा दिए.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के मुताबिक, सटोरिया संदीप ने लिखित में शिकायत दी थी कि 5 पुलिसकर्मियों ने उससे जबरन 25 लाख रुपये ले लिए. आरोप है कि गिरफ्तारी से बचाने और परेशान न करने के लिए पुलिसवालों ने पैसे लिए थे. पुलिस में शिकायत करने वाला संदीप सट्टेबाजी का काम करता था. कुछ समय से वह एएसआई नानूराम और हेड कॉन्स्टेबल हरिओम के संपर्क में था.
3 पुलिसवाले निलंबित, 2 लाइन हाजिर
फिलहाल तीन पुलिसवालों (ओमप्रकाश, बुधराम, और राजेश चौधरी) को निलंबित कर दिया गया है, जबकि एएसआई नानूराम और हेड कॉन्स्टेबल हरिओम को लाइन हाजिर कर दिया गया है. संदीप शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों और परिवादी संदीप बच्यानी की सट्टे में संलिप्तता की जांच की जा रही है.
यह भी पढे़ं-