
Rajasthan News: सीरियल ब्लास्ट (Jaipur Blast) के जरिए जयपुर को दहलाने की साजिश रचने वाले आतंकी फिरोज उर्फ सब्जीवाला को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिरोज को मध्य प्रदेश पुलिस ने रतलाम से गिरफ्तार किया है, वह रतलाम में रह रही अपनी बहन के ईद के मौके पर गया हुआ था. वह 3 साल से एनआईए और पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था, एनआईए की ओर से उस पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. फिरोज आतंकी संगठन अल सुफा का खजांची था.
2022 में जब्त हुई थी विस्फोटक सामग्री
जानकारी के मुताबिक, मार्च 2022 में चेंकिग के दौरान राजस्थान पुलिस ने एमपी नंबर की कार (MP43 CA 7091) सवार रतलाम निवासी कुबेर पिता फकीर मोहम्मद पठान, सैफुल्लाह और अल्तमश को गिरफ्तार किया था. इन तीनों के पास पुलिस ने बम बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जब्त की थी. पूछताछ में पता चला कि तीनों खूंखार आतंकी संगठन अल सुफा से जुड़े हुए थे.
साजिश में शामिल 10 लोग पहले गिफ्तार
इन लोगों ने अल सुफा के अन्य सदस्यों आगीन फावड़ा, आमीन हाजी, भजहर उर्फ छोटू इमरान पठान, यूनुस साकी, इमरान मटका, आकिब के साथ मिलकर जयपुर में सीरियल ब्लास्ट कर आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी. जिसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मामला दर्ज करके जयपुर में बम ब्लास्ट की साजिश करने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

फिरोज पर था 5 लाख का इनाम
11वां आरोपी फिरोज उर्फ सब्जीवाला फरार चल रहा था. वह अल सुफा के 5 प्रमुख संस्थापक सदस्यों में से एक था, उसके पास संगठन के खंजाची पद था. फिरोज की गिरफ्तारी के लिए एनआईए द्वारा 05 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी. इस बीच पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि फिरोज उर्फ सब्जी गंभीर घटना के फिराक में रतलाम आया था.
काफी खोजबीन के बाद पता चला कि फिरोज रतलाम के आनंद कॉलोनी में अपनी बहन रेहाना के घर पर छिपा हुआ था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 टीमें गठित की गईं और मुखबिर के बताए पते पर पुलिस पहुंची. जहां पर आतंकी फिरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है.