
Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर थाना क्षेत्र से एक घर में काम करने वाले नौकरों ने ही मकान मालिक पर जानलेवा हमला किया था. जिसके बाद लाखों के आभूषण और महंगे सामान की लूट की थी. वहीं इस मामले में 25 हजार रुपये के इनामी तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से करीब 601 ग्राम डायमंड जड़ित सोने के जेवर और RADO व SWAROVSKI की महंगी घड़ियां बरामद की गई हैं.
विद्याधर नगर में 3 अप्रैल को एक वृद्ध महिला के घर में कार्यरत घरेलू नौकरों ने पहले रैकी की, फिर घर में अकेली महिला को निशाना बनाकर कपड़ा और चाकू से हमला किया. जानलेवा हमला कर महिला को घायल किया और घर से गहने व महंगे सामान लूटकर फरार हो गए.
कमजोर परिवारों को करते थे टारगेट
ये शातिर आरोपी राजस्थान और नेपाल में रहकर घरेलू कामकाज करते थे और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को टारगेट करते थे. पहले मालिक का विश्वास जीतते, फिर उनका कीमती सामान देखकर लूट की योजना बनाते थे. ये लोग असली नाम छिपाकर अपना दूसरा नाम बताकर काम करते थे और अक्सर नेपाल भाग जाया करते थे ताकि पुलिस की गिरफ्त से बच सकें. आरोपियों ने पहले ही फरारी के दौरान भागने के लिए पांच स्कूटर और फर्जी दस्तावेज तैयार कर रखे थे.
पुराने रिकॉर्ड के आधार पर आरोपी की हुई गिरफ्तारी
विद्याधर नगर पुलिस ने पुराने रिकॉर्ड और तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये तीनों आरोपी पहले भी रोहिणी मंडल (दिल्ली) और जगतपुरा (जयपुर) जैसे इलाकों में इसी तरह की वारदातें कर चुके थे. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने इन्हें पकड़ने पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में मोबाइल स्नैचिंग गैंग का बढ़ रहा आतंक, पुलिस ने दो स्नैचर को गिरफ्तार किया