
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में शनिवार को चौंकाने वाली घटना सामने आई है. विधायकपुरी थाना क्षेत्र में युवक और युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अजमेर पुलिया के नीचे सुनसान जगह पर दोनों का शव मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया.वहीं, एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. युवक-युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है.
गुरुग्राम के नरहेरा गांव निवासी है युवक
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान हरियाणा के गुरुग्राम में नरहेरा गांव निवासी नीरज (25) पुत्र मामराज के रूप में हुई है. वहीं, युवती यूपी निवासी बताई जा रही है, पुलिस के अनुसार, युवती शादीशुदा नजर आ रही है. प्रथम दृश्टया यह मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है.

13 मार्च को अजमेर से आए थे जयपुर
घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस को एक बैग भी मिला, जिसमें अजमेर से जयपुर का ट्रेन टिकट था. दोनों 13 मार्च को जयपुर आए थे. पुलिस ने बताया कि अजमेर पुलिया के पास खंडहर हो चुके बिजली विभाग के गोदाम में शनिवार को दोपर में लड़का कचरा बीनने गया था.
इस दौरान लड़के ने अंदर फंदे से लटके हुए युवक और महिला देखा. जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस दोनों को घर से भागकर आने की आशंका जता रही है.
यह भी पढे़ं-
जयपुर में 5वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छोटे भाई को दूसरे कमरे में बंदकर किया सुसाइड
VIDEO: नृत्य करते-करते अचानक गिरकर सरपंच की मौत, हार्ट अटैक ने होली पर परिवार की छीनीं खुशियां