
Jaipur Delhi National Highway: जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने दो राहगीरों को रौंद दिया. इस हादसे में 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होने के चलते एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती है. मौके पर लोगों का गुस्सा भी फूटा और ट्रक में आग लगा दी. यह हादसा सड़वा-मानबाग के पास उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने दो राहगीरों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया.
मौके पर मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक की गति काफी तेज थी और वह अनियंत्रित होकर वहां जा रहे युवकों को रौंदता चला गया. घायल युवक भी बुरी तरह लहूलुहान हो गया, यह सब देखकर हाइवे पर देर रात हड़कंप मचा. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए.
ट्रक चालक को पकड़कर की पिटाई
आक्रोशित भीड़ ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, भीड़ ने गुस्से में ट्रक को आग लगाने की कोशिश भी की. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में आफत की बारिश, 31 बांध ओवरफ्लो; घरों में घुसा पानी