Flight Diversion news: देश भर के उत्तरी राज्यों में सर्दी का सितम अब धीरे- घीरे बढ़ने लगा है, इसके कारण सड़के कोहरे के कारण सुबह से लेकर दोपहर तक ठकी रहती है. जिसके कारण कई उड़ाने और रेल की यात्राओं पर गहरा असर पड़ा है. राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड के साथ अब घने कोहरे ने जनजीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. सोमवार सुबह राजधानी जयपुर घने कोहरे की सफेद चादर में लिपटी नजर आई, जिसका सीधा असर हवाई यातायात पर पड़ा. कम दृश्यता के कारण जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर कई विमानों की लैंडिंग और टेक-ऑफ में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इंदौर और अहमदाबाद की फ्लाइट्स प्रभावित
मौसम की खराबी और घने कोहरे के चलते जयपुर पहुंचने वाली कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर-जयपुर फ्लाइट (6E 7274) का रुट बदलना पड़ा. इंडिगो की इस फ्लाइट को सुबह 8:05 बजे जयपुर पहुंचना था, लेकिन रनवे पर कम विजिबिलिटी के कारण इसे भोपाल की ओर डायवर्ट कर दिया गया. इसके साथ ही अहमदाबाद-जयपुर फ्लाइट (6E 7114) को जयपुर में लैंड करना था, लेकिन कोहरा इतना घना था कि पायलट लैंडिंग नहीं कर पाए और विमान को वापस अहमदाबाद भेज दिया गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, सुबह के समय विजिबिलिटी गिरकर मात्र 100 मीटर रह गई थी, जो सुरक्षित लैंडिंग के लिए पर्याप्त नहीं थी. इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
24 दिसंबर तक नहीं मिलेगी राहत
मौसम केंद्र जयपुर ने प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट' जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, कोहरे का यह असर अगले 24 दिसंबर तक जारी रहने की संभावना है. इसके चलते शेखावाटी अंचल और भरतपुर संभाग में भी घना को हरा छाया रहेगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: शेखावाटी में ठिठुरन कम, भिवाड़ी-कोटा में AQI ने बढ़ाई चिंता, जानें आपने शहर का हाल