विज्ञापन

जयपुर में वाहन चालक हो जाएं सतर्क, कार के शीशे पर मिली काली फिल्म... जब्ती के साथ हो सकता जुर्माना

DCP साउथ ने बताया कि पिछले दो दिनों से जयपुर साउथ जिला टीम के सभी थानाधिकारी और टीम के जवान अपने अपने इलाक़े में गश्त कर रहे थे और ऐसे वाहनों को रुकवाया गया जो यातायात नियमों की अवहेलना करते हैं.

जयपुर में वाहन चालक हो जाएं सतर्क, कार के शीशे पर मिली काली फिल्म... जब्ती के साथ हो सकता जुर्माना

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में यातायात नियमों के मुताबिक, अगर आप अपनी कार शीशे पर काली फ़िल्म लगाकर चलाते हैं तो सावधान हो जाइए जयपुर पुलिस अब सख्त हो गई है. क्योंकि ऐसी गाड़ियों पुलिस जब्त कर सकती है और चालकों को हजारों का जुर्माना लगाया जा सकता है. अब इस तरह के मामले में चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है. जयपुर की साउथ जिला टीम ने मंगलवार को करीब 250 गाड़ियों को ज़ब्त किया है.

कार से हटाई गई काली फिल्म

अगर आप काली थार या  काली स्कॉर्पियो चलाते हैं तो सावधान हो जाइए. पुलिस ने जयपुर साउथ जिला टीम ने डेढ़ सौ गाड़ियों को ज़ब्त किया है और मौक़े पर ही उनकी काली फ़िल्म उतारी. वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की वहीं गाड़ियों पर फ़र्ज़ी स्टीकर लगाकर रॉब रुतबा दिखाने वालों पर भी एक्शन लिया गया है. एक गाड़ी पर पुलिस को एमएलए का फ़र्ज़ी स्टीकर लगा हुआ मिला है . पुलिस ने आम जन की मौजूदगी में सभी गाड़ियों के लगी काली फ़िल्म हटायी ताकि आम जनता के संदेश जाए कि यातायात नियमों की अवहेलना जयपुर पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी.

150 गाड़ियों पर हुई कार्रवाई

DCP साउथ ने बताया कि पिछले दो दिनों से जयपुर साउथ जिला टीम के सभी थानाधिकारी और टीम के जवान अपने अपने इलाक़े में गश्त कर रहे थे और ऐसे वाहनों को रुकवाया गया जो यातायात नियमों की अवहेलना करते हैं. पुलिस जांच में सामने आया कि पकड़े गए बदमाश ब्लैक थार का ज़्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. यही वजह है कि पुलिस ने ऐसी गाड़ियों को ज़्यादा रुकवाया. वहीं चालको की गंभीर लापरवाही भी सामने आई किसी के पास गाड़ी के डॉक्यूमेंट नहीं है तो किसी ने गाड़ी मॉडिफाइड करवाया था ऐसे में पुलिस ने सभी हो जब्त किया. पुलिस ने लगभग दो दिनों में डेढ़ सौ चौपहिया वाहन और दोपहिया वाहनों को ज़ब्त कर उसके चालक के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई की है.

पुलिस ने संदेश दिया है कि यातायात नियमों के साथ ही वाहन चालक गाड़ी चलाएं अपनी गाड़ी को मॉडिफाइड नहीं करें. यातायात नियमों की अवहेलना नहीं करे और अगर ऐसा कोई करेगा तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ेंः जयपुर: नशे में धुत ड्राइवर ने फॉर्च्यूनर से मचाया 'तांडव', एक के बाद एक 6 गाड़ियों को रौंदा, गुस्साई भीड़ ने की तोड़फोड़

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close