Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के बस्सी इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. एक बुजुर्ग अपने घर के बरामदे में चैन से सो रहे थे. अचानक रात के सन्नाटे में बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया. उन्होंने बुजुर्ग का कान काटकर सोने की मुरकी तोड़ ली और फरार हो गए.
बुजुर्ग की चीख-पुकार सुनकर परिवार वाले दौड़े-भागे आए लेकिन तब तक लुटेरे भाग चुके थे. इस हमले में बुजुर्ग को गहरी चोट आई है और उनका कान बुरी तरह जख्मी हो गया. विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें धक्का मारा और मौके से गायब हो गए.
परिवार की शिकायत और पुलिस की शुरुआती जांच
पीड़ित बुजुर्ग के बेटे महेश कुमार ने तुरंत बस्सी थाने में मामला दर्ज करवाया. उन्होंने बताया कि उनके पिता घर के खुले हिस्से में सोए थे जब बदमाशों ने घुसपैठ की. पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने पहले इलाके की अच्छी तरह रेकी की होगी. संभावना है कि दो से ज्यादा बदमाश शामिल थे.
एक बाहर मोटरसाइकिल पर इंतजार कर रहा होगा जबकि दूसरा घर में घुसकर लूट को अंजाम दिया. घर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने से बदमाशों के चेहरे कैद नहीं हो सके. हालांकि पुलिस आसपास के गांवों और रास्तों पर लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों तक पहुंच सके. जांच तेजी से चल रही है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है.
ग्रामीण इलाकों में फैला लुटेरों का गिरोह
यह घटना कोई पहली नहीं है. ग्रामीण इलाकों में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो महिलाओं के पैरों में पहने कड़े भी काटकर चुरा लेता है. कई ऐसी वारदातें पहले भी हो चुकी हैं. पुलिस अब आम लोगों से अपील कर रही है कि ज्यादा सोने के गहने पहनकर सुनसान जगहों पर न जाएं.
सतर्क रहें और रात में घर के दरवाजे बंद रखें. इस तरह की लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है. पुलिस पूरे गिरोह को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही अपराधियों को सलाखों के पीछे डालने का वादा कर रही है.
यह भी पढ़ें- एमपी से राजस्थान पहुंच गई बाघिन, 8 हाथियों पर सवार होकर तलाश में निकले अधिकारी