विज्ञापन

जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट पर 4 फ्लाइट्स डायवर्ट, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में छाया घना कोहरा

कोहरे के साथ सर्दी ने भी तेवर दिखाया है और शीत लहर से उत्तर भारत में ठिठुरन गलन बढ़ गई है. वहीं, अगले सप्ताह राजस्थान में भी उत्तर-पश्चिमी भागों में घना कोहरा छाने की भी आशंका है.

जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट पर 4 फ्लाइट्स डायवर्ट, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में छाया घना कोहरा

सोमवार (29 दिसंबर) रात 1:30 बजे से अब तक 4 उड़ानों को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट किया गया है. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 6252, स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या SG 386 और SG 012 तथा एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX 1348 डायवर्ट की गई. उत्तर भारत के विभिन्न हवाई अड्डों पर घने कोहरे की स्थिति के कारण उड़ानें प्रभावित हुई. जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने विमानों की सुरक्षित लैंडिंग और यात्रियों की सुचारु आवाजाही के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. एयरपोर्ट प्रबंधन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.

यूपी-बिहार में भी घना कोहरा

दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया है. घने कोहरे में सड़क, पुल हो या एलिवेटेड रोड कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है. कोहरे के साथ सर्दी ने भी तेवर दिखाया है और शीत लहर से उत्तर भारत में ठिठुरन गलन बढ़ गई है. फिलहाल आने वाले दिनों में मौसम में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है.

राजस्थान के उत्तर-पश्चिम में छाया रहेगा घना कोहरा

राजस्थान के कुछ हिस्सों, विशेषकर उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में शीतलहर का दौर जारी रहेगा. जनवरी के पहले सप्ताह में राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में घना कोहरा छाने की भी आशंका है. हालांकि राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में आगामी तीन से चार दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास ही दर्ज होने की संभावना बनी हुई है. नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश (मावठ) होने की भी संभावना है. 

यह भी पढ़ेंः शेखावाटी में ठिठुरन बरकरार, शीतलहर के साथ आ रही है मावठ; 31 दिसंबर से राजस्थान के इन जिलों में बरसेंगे बादल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close