Jaipur International Airport Workshop: राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने स्कूली छात्राओं के लिए एक विशेष कार्यशाला और साइट विजिट का आयोजन किया है. इस पहल का उद्देश्य स्कूली छात्राओं को एयरपोर्ट के सचांलन, विमानन उद्योग के बारे में उनका ज्ञान बढ़ाना और विमानन के क्षेत्र में असीमित अवसरों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना था. इस अवसर पर जयपुर एयरपोर्ट पर कार्यरत सभी प्रमुख अधिकारियों ने छात्रों से सीधा संवाद किया. छात्रों ने मुख्य एयरपोर्ट अधिकारियों विष्णु मोहन झा और CISF के डिप्टी कमांडेंट सूरज खूड़े सहित वरिष्ठ एयरपोर्ट अधिकारियों ने एयरपोर्ट के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला.
ऑफिस में दिखाया गया एयरपोर्ट संचालन
सेमिनार के बाद छात्राओं ने एयरपोर्ट के अलग-अलग जगहों पर जाकर उसे देखा और जानकारी प्राप्त की. हाल ही में खुले अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल और इसकी विरासत वास्तुकला और परिदृश्य को देखकर स्टूडेंट्स एक्साइटेड हो गए. टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2 देखने के बाद छात्राओं ने ATC और AOCC ऑफिस में जाकर एयरपोर्ट सञ्चालन को देखा.
इनोवेशन और विकास के कई अवसर
इस मौके पर मुख्य एयरपोर्ट अधिकारी ने कहा कि 'विमानन एक गतिशील उद्योग है जो लोगों और संस्कृतियों को जोड़ता है. यह इनोवेशन और विकास के लिए कई अवसर प्रदान करता है'.
महिलाओं को मोटिवेट करने की पहल
यह कार्यक्रम वुमन इन एविएशन-इंडिया चैप्टर (WAI) के सहयोग से आयोजित किया गया, जो एक गैर-लाभकारी संगठन है जो विमानन और एयरोस्पेस उद्योगों में चुनौतीपूर्ण करियर के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित करने और उन्नति के लिए समर्पित है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के इस जिले में जमीन के नीचे दबा है बहुमूल्य खनिजों का भंडार, 8 दिन से हो रहा सर्वे, मालामाल होंगे लोग