Rajasthan News: राजधानी जयपुर में रविवार को जेडीए और प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बेसमेंट खोदे जाने के दौरान पिलर में क्रेक आने के बाद एक तरफ झुंकी 5 मंजिला इमारत को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह इमारत रिहाइशी इलाके में थी, अगर यह अचानक गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. अवैध निर्माण के लिए मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बिल्डिंग गिराने में जितना भी खर्चा आया, वह भी बिल्डिंग मालिक से वसूला जाएगा.
गिरधर मार्ग पर बनी थी बिल्डिंग
दरअसल, जयपुर के मालवीय नगर इलाके में गिरधर मार्ग पर एक 5 मंजिला इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था. बिल्डिंग पूरी तरह से बनने से पहले ही गिरने की स्थिति में उस समय आ गई, जब शनिवार को बिल्डिंग के सेट बैक में बेसमेन्ट खोदते समय एक पिलर में दरार आ गई और पूरी बिल्डिंग सड़क की तरफ खतरनाक तरीके से झुक गई. तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी गई, जिस पर मौके पर पहुंची नगर निगम, जेडीए, सिविल डिफेंस और पुलिस की टीम ने इलाके के खाली कराया.
बिल्डिंग मालिक बोला- मेरे पास परमिशन थी
शनिवार को बिल्डिंग के मालिक हैप्पी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दिन में करीब 1 बजे दरार आने पर मैंने ही प्रशासन को सूचना दी. हमने हर प्रकार से नगर निगम से परमिशन ले रखी थी. इसके लिए हमारे आर्किटेक्ट अनिल गुप्ता ने नगर निगम में 01 लाख 24 हजार रुपये तीन बार में पेमेंट जमा करवाया. हमारे पास बिल्डिंग बनाने का पूरा अप्रूवल है. बिल्डिंग झुकने के करीब 24 घंटे बाद जेडीए की टीम ने बुलडोजर से रविवार को ध्वस्त कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग अवैध रूप से बनायी गई थी. जिसमें एक बेसमेंट बना था, वहीं चार मंज़िला इमारत बनी हुई थी. नियमानुसार बेसमेंट नहीं खोदा जा सकता है, जबकि ऊपर सिर्फ दो मंज़िल ही बनाया जा सकता है, लेकिन मकान मालिक ने नियम के खिलाफ जाकर चार मंज़िला खड़ा कर दिया. शनिवार को जब मज़दूर बेसमेंट का काम कर रहे थे. इस दौरान दीवार में दरार आ गई और बिल्डिंग गिरने की स्थिति में हो गई.
जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ होगी कार्रवाई
जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने मकान मालिक के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया है. मकान मालिक हैप्पी अपने पार्टनर के साथ होटल बना रहा था. बिल्डिंग को गिराने के दौरान मौके पर मौजूद JDA विजिलेंस DIG राहुल कोटकी ने बताया कि मकान मालिक ने रिहाइशी इलाक़े में कमर्शियल निर्माण किया हुआ था. बिल्डिंग पूरी तरह से अवैध थी, ध्वस्त करने में जो ख़र्चा आया है, वह भी मकान मालिक से ही लिया जाएगा. DIG ने कहा कि जिन अफ़सरों की मिलीभगत से ये अवैध निर्माण हुआ, उनके ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी. फ़िलहाल रोड से मलवा हटाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
पाकिस्तान में एंट्री की कोशिश करता संदिग्ध भारत-पाक सीमा पर गिरफ्तार, 2017 में भी की थी ऐसी हरकत