Jaipur Loot: राजस्थान की राजधानी जयपुर में में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है. यहां बेखौफ बदमाशों ने लगातार दूसरे दिन लाखों रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया है. हैरत की बात यह है कि बुधवार को हुई लूट की घटना सीएम हाउस के पास हुई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए मामले की छानबीन में जुटी है.
15 लाख रुपए लूट चलते बने बाइकसवार बदमाश
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के अशोक नगर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाश हथियार के बल पर एक निजी कार्यालय से 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों ने एक भवन के कार्यालय में कार्यरत दो महिलाओं को हथियार के बल पर धमकाया और दराज में रखी हुई लॉकर की चाबी निकालकर इसमें रखे हुए 15 लाख रुपए लूट लिये और फरार हो गए.
बताया गया कि बुधवार को हुई लूट की यह घटना सी स्कीम इलाक़े में हुई. यहां बदमाशों ने 15 लाख रुपए लूट लिए. यह वारदात CM हाउस से महज़ 200 मीटर की दूरी पर हुई है. दो बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
युधिष्ठिर मार्ग पर केसरी भवन में लूट हुई है. बदमाशों ने हथियार दिखाकर 15 लाख रुपये लूट लिए. इससे पहले मंगलवार को जयपुर में 71 लाख की लूट की बड़ी वारदात हुई थी. पुलिस इस मामले की छानबीन में भी जुटी है.
यह भी पढ़ें - फर्जी NOC मामले में जयपुर के मणिपाल हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन रद्द, अब हॉस्पिटल में नहीं होंगे ऑर्गन ट्रांसप्लांट