विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2025

जयपुर नगर निगम ग्रेटर में तोड़फोड़, सफाई कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के बीच चले लाठी-झाड़ू

सफाई कर्मचारियों के एक गुट ने चुनाव स्थगित करने के प्रस्ताव पर आक्रोश व्यक्त करते हुए पहले मुख्यालय के द्वार पर कचरा फेंका और फिर गेट पर लगे ग्लास को तोड़ना शुरू कर दिया. जिससे कई पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवानों के चोट आई.

जयपुर नगर निगम ग्रेटर में तोड़फोड़, सफाई कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के बीच चले लाठी-झाड़ू
जयपुर नगर निगम ग्रेटर में तोड़फोड़

Rajasthan News: जयपुर-ग्रेटर नगर निगम में सोमवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है. विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम के मुख्यालय पर जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने पहले मुख्यालय के गेट पर कचरा फेंका, फिर गेट के कांच तोड़ दिए. बाद में पुलिस ने लाठी चार्ज कर विरोध प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों को खदेड़ा. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने चार सफाई कर्मचारियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. ये सफाई कर्मचारी  29 जनवरी को होने वाले सफाई कर्मचारी चुनाव को स्थगित करने का प्रस्ताव लाए जाने से नाखुश थे.

संघीय चुनावों को स्थगित करने का रखा प्रस्ताव

संयुक्त वाल्मीकि और सफाई श्रमिक संघ के संघीय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मिले आवेदनों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने अध्यक्ष पद के लिए सभी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक प्रकृति की शिकायतें प्राप्त होने का हवाला देते हुए इनका निस्तारण करने में समय लगने की बात कही. साथ ही 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र शुरू होने का हवाला देते हुए कार्य प्रभावित न हो इसको दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा सत्र खत्म होने तक संघीय चुनावों को स्थगित करने का प्रस्ताव रखा गया.

विरोध कर रहे सफाई कर्मचारियों ने की तोड़फोड़

इसके विरोध में सफाई कर्मचारियों के एक गुट ने ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय पर विरोध किया और सुनवाई नहीं होने पर शाम को आक्रोश व्यक्त करते हुए पहले मुख्यालय के द्वार पर कचरा फेंका और फिर गेट पर लगे ग्लास को तोड़ना शुरू कर दिया. जिससे कई पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवानों के चोट आई. इसके बाद ज्योति नगर थाना पुलिस में सफाई कर्मचारियों पर बल प्रयोग करते हुए उन्हें वहां से खदेड़ने की कोशिश की तो सफाई कर्मचारियों ने पलटवार भी किया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन कार्रवाई करते हुए चार सफाई कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: पूरे शरीर पर बंधी पट्टियां, हाथ में 'बंदूक'... अजमेर में युवकों को थार जीप पर बैठ रीलबाजी पड़ा भारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close