Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके में बुधवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया. सांगानेर पुलिया के नजदीक चल रहे पुराने हरिशंकर भोजनालय की छत अचानक ढह गई. यह छत सीमेंट की पुरानी पट्टियों से बनी थी जो सालों से खराब हालत में थी.
शाम के समय जब लोग वहां खाना खा रहे थे तभी पट्टियां टूटकर गिर पड़ीं. इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. नीचे मौजूद एक व्यक्ति मलबे के नीचे दब गया जबकि आसपास के लोग किसी तरह बच निकले. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आवाज इतनी तेज थी कि लगा जैसे कोई धमाका हुआ हो.
तुरंत शुरू हुआ बचाव अभियान
हादसे की खबर मिलते ही सांगानेर थाने की पुलिस टीम तेजी से मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस की टीम को बुलाकर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. मलबे में फंसे व्यक्ति को निकालने के लिए जेसीबी मशीन मंगाई गई. पुलिस ने आसपास के लोगों को दूर हटाकर क्षेत्र को घेर लिया ताकि बचाव में कोई रुकावट न आए.
रेस्क्यू टीम ने सावधानी से मलबा हटाना शुरू किया. इस दौरान स्थानीय निवासी और गुजरने वाले लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए. पुलिस को भीड़ को संभालने में काफी मेहनत करनी पड़ी. बचाव कार्य रात तक चलता रहा और टीम ने हर संभव प्रयास किया कि कोई और हादसा न हो.
हादसे के पीछे के कारण और पुलिस की कार्रवाई
जांच में पता चला कि हरिशंकर भोजनालय कई वर्षों से इसी जगह पर चल रहा था. भट्टी पर लगातार खाना बनने से निकलने वाली गर्मी और ऊपर की छत पर जमा तापमान ने पट्टियों को कमजोर कर दिया था. लंबे समय से रखरखाव न होने से स्थिति और खराब हो गई. पुलिस ने हादसे के सभी कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है.
अधिकारियों का कहना है कि ऐसी पुरानी इमारतों की नियमित जांच जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. इस हादसे ने इलाके के लोगों में पुराने भवनों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. स्थानीय निवासी अब मांग कर रहे हैं कि प्रशासन ऐसे सभी जोखिम वाले स्थानों का निरीक्षण करें.