Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के खानपुर में स्थित प्रसिद्ध चांदखेड़ी जैन तीर्थ से सदियों पुरानी मूर्ति चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मूर्ति चोरी के मामले में मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष हुकुम जैन 'काका' को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोग मूर्ति चोरी के बाद से ही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
लोगों ने जुलूस निकाल किया विरोध
जानकारी के मुताबिक, चांदखेड़ी जैन मंदिर परिसर में रखी करीब 5 हजार साल पुरानी सनातन धर्म की कीमती मूर्ति चोरी हो गई थी. लगभग एक हफ्ते पहले मूर्ति चोरी की शिकायत स्थानीय लोगों ने दर्ज कराई. चोरी की खबर फैलते ही खानपुर में हड़कंप मच गया. गुस्साए लोगों ने जुलूस निकाला और शहर बंद कर विरोध जताया.
5 आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार
वे लगातार हुकुम जैन की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जिसके बाद आज पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हुकुम जैन को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इससे पहले ही इस मामले में मुख्य आरोपी रामबाबू (पुत्र भंवरलाल, निवासी खानपुर) और उसके पांच साथी गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस ने मामले में हुकुम चंद जैन को भी आरोपी बनाया है. हुकुम जैन को अब पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.
यह भी पढे़ं- राजस्थान: एक हैंडपंप के भरोसे सैंकड़ों लोग, महीने का 4000 का बिजली बिल; सिस्टम की सच्चाई बता रहीं ये तस्वीरें