विज्ञापन

राजस्थान: गर्लफ्रेंड का चक्कर... तस्करी के दलदल में फंसा युवक, 82 लाख के अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार

आरोपियों ने स्कॉर्पियों से पुलिस की गाड़ी को कई बार टक्कर मारने की कोशिश की. दुर्घटना के बाद गोकलराम ने पुलिस पर पिस्टल तानने की कोशिश की, लेकिन तत्काल उसे दबोच लिया.

राजस्थान: गर्लफ्रेंड का चक्कर... तस्करी के दलदल में फंसा युवक, 82 लाख के अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार
82 लाख के अवैध डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी दुनिया शौक और गर्लफ्रेंड का खर्चा उठाने में बर्बाद हो गई. शख्स को छठी कक्षा पास होने के बाद गाड़ियों पर जाने का शौकीन बन गया. फिर उम्र बढ़ने साथ ही महिला मित्र बन गई तो उसका खर्चा उठाने के लिए उसे एक ऐसी दुनिया को चुनना पड़ा, जहां से वह बाहर नहीं निकल सका और उसी के दलदल में फंसता चला गया. अपने शौक और गर्लफ्रेंड के चक्कर में उसने कई बार जेल यात्राएं भी की और जमानत पर बाहर आया.

544 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद

दरअसल, बाड़मेर के सरली निवासी गोकलराम जाट को जोधपुर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने गिरफ्तार किया है. वह स्कॉर्पियो गाड़ी में 82 लाख रुपये की 27 कट्टों में भरे 544 किलो डोडा पोस्त के साथ पकड़ा गया है. उसके पास से चोरी की स्कॉर्पियो गाड़ी, 35 कारतूस, एक मैग्जीन और 6 फर्जी नंबर प्लेट बरामद किया गया है. अवैध डोडा पोस्त को वह चित्तौड़गढ़ के कपासन से लाया था और उसे जोधपुर के देचू में सप्लाई सप्लाई में करने वाला था.

20 किमी तक पुलिस ने किया पीछा

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि जेल से छूटकर जैसे बाहर आया तो वह तस्करी में फिर लग गया. एएनटीएफ टीम ने स्कॉर्पियो को 20 किमी तक पीछा किया, इस दौरान आरोपियों ने स्कॉर्पियों से पुलिस की गाड़ी को कई बार टक्कर मारने की कोशिश की. दुर्घटना के बाद गोकलराम ने पुलिस पर पिस्टल तानने की कोशिश की, लेकिन तत्काल उसे दबोच लिया.

आरोपी ने वर्ष 2011 से 2015 तक अवैध शराब तस्करी में अपनी किस्मत आजमाई. इस दौरान हरियाणा से अवैध शराब की ट्रक भरकर गुजरात सप्लाई करने लगा.

वहीं, दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस के अनुसार, आरोपी गोकलराम 15 साल से अवैध तस्करी में कई बार जेल जा चुका है. वह छठी कक्षा पास होने के बाद गाड़ियों पर जाने का शौकीन बन गया. बाद में उसकी गर्लफ्रेंड बन गई तो उसका खर्चा और बढ़ गया. जिसके कारण उसने तस्करी की दुनिया में कदम रख दिया.

जमानत के चक्कर में बढ़ा कर्ज

साल 2016 से अवैध डोडा पोस्त की सप्लाई का कार्य शुरू किया तो दो वर्ष बाद ही 2018 में बाड़मेर में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त के साथ सदर थाने में पकड़ा गया. फिर 15 माह जेल में बिताने के बाद जमानत पर बाहर आया. आरोपी ने बताया कि जेल से जमानत करवाने के दौरान न केवल अवैध कार्यों से कमाये सारे पैसे खर्च हो गये, बल्कि उल्टा कर्ज के तले दब गया. अपना कर्ज चुकाने का दूसरा रास्ता नहीं देख एक माह में ही तीन बार अवैध डोडा पोस्त की गाड़ियां मेवाड़ से मारवाड़ में सप्लाई कर दी.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close