विज्ञापन

"स्लीपर बस में लोग सो रहे थे, उठने से पहले ही जिंदा जले", जयपुर हादसे में घायलों से मिलकर बोले डोटासरा

Jaipur Fire News: इस हादसे में अब तक 4 लोगों की जलने से मौत हो गई है, जबकि 35 लोगों का सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है. 

"स्लीपर बस में लोग सो रहे थे, उठने से पहले ही जिंदा जले", जयपुर हादसे में घायलों से मिलकर बोले डोटासरा
जयपुर अग्निकांड में जलने के बाद स्लीपर बस की तस्वीर.

Govind Singh Dotasra on Jaipur fire: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर के भांकरोटा इलाके में भीषण आग में घायल लोगों से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमें बहुत दुख होता है. जब हम घायलों से मिले तो पता चला कि स्लीपर बस में सो रहे यात्री जाग पाते, इससे पहले ही वो आग की चपेट में आ गए. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जो घायल यहां लाए गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द ठीक करें. करीब 20-25 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. प्रशासन और सरकार उनके इलाज के लिए पूरी तत्परता से काम कर रही है. वहीं, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा (Premchand Bairwa) जयपुर-अजमेर हाईवे पर हादसे वाली जगह का जायजा लेने के लिए पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस दुखद हादसे में अब तक 4 लोगों की जलने से मौत हो गई है, जबकि 35 लोगों का सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है. 

कांग्रेस अध्यक्ष बोले- ऐसी घटनाओं से सबक लेना चाहिए

एएनआई से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पहले से ही इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, सरकारों को इसके लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए. यह राजस्थान और पूरे देश के लिए बहुत बड़ी घटना है. हमें इससे सबक लेना चाहिए. उच्च स्तरीय समिति से जांच करानी चाहिए और फिर सरकार को इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. 

हम सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलकर करेंगे काम- डोटासरा

उन्होंने कहा कि इसके लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. हम ऐसी घटनाओं के सामने एकजुट हैं. जहां भी जरूरत होगी, हम सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे.
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close